'पद के लिए नीतीश के बेटे को घर दिया गया':कांग्रेस राज्यसभा सांसद बोले, चुनाव परिणाम आने के बाद सीएम को मानसिक अस्वस्थ घोषित कर दिया जाएगा
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने यह दावा किया है कि जदयू के एक मंत्री ने अपने पद के लिए सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत को करोड़ों का आवास दिया है। अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि आजकल नौकरी घोटाले की काफी चर्चा होती है। लोकसभा चुनाव से पहले एक खबर आई थी कि नीतीश कुमार के बेटे को एक घर दिया गया था। वह करोड़ों का आवास बोरिंग रोड में है। एक तरफ तो लोग आरोप लगाते हैं कि जॉब के बदले नौकरी या जमीन, तो दूसरी तरफ उनको आवास दिया गया और बदले में वह कहीं जदयू कोटे से मंत्री हैं। उन्होंने आगे कहा कि अभी से कुछ देर में दूसरे चरण के प्रचार का शोर समाप्त होने वाला है। कुछ बातें हम लोग और खास करके बिहार के लोगों के मन में थी कि प्रधानमंत्री जाते-जाते कम से कम इतना तो घोषणा कर देंगे कि अगर उनकी सरकार आएगी तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे। मगर उन्होंने इस तरह का कोई भी घोषणा नहीं किया है। जब पीएम का पटना में रोड शो चल रहा था तो जदयू के मंत्री ललन सिंह दिखाई दिए, लेकिन नीतीश कुमार कहीं नहीं दिखे। मुझे खबर आई है कि नीतीश कुमार के साथ दो-तीन डॉक्टर को लगाया गया है। मुझे ऐसा अंदेशा है कि जब परिणाम आएंगे तो यह लोग उन्हें मानसिक रूप से अस्वस्थ घोषित कर देंगे। भाजपा ने बिहार में आकर हमेशा घुटने टेके कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सचिव प्रणव झा ने कहा कि बिहार में बदलाव की आवाज स्पष्ट सुनाई दे रही है। बिहार के लोग अन्याय के खिलाफ हमेशा आवाज उठाते हैं, चाहे वह स्वतंत्रता आंदोलन की बात हो या बाद के अनेकों सामाजिक-राजनीतिक आंदोलन। यहां की मिट्टी में न्याय, समानता और भाईचारे की खुशबू है। यही कारण है कि तमाम जगह फतह हासिल करने के बावजूद भाजपा ने यहां आकर हमेशा घुटने टेके हैं। प्रधानमंत्री ने बिहार के युवाओं को Gen-L बना दिया कहा कि सरकार तो बड़े-बड़े वादे करती है। हर साल 2 करोड़ नौकरियां की बातें करती है, लेकिन सच्चाई आप सब के सामने है कि नौजवान दर-दर भटक रहे हैं, किसान कर्ज में डूबा है और रसोई की आग महंगाई से ठंडी हो गई है। प्रधानमंत्री Gen-Z की बात करते हैं मगर उनकी नीतियों ने बिहार के युवाओं को Gen-L बना दिया यानी कि जेनरेशन लेबर बना दिया है। उद्योग गुजरात में लगाए जाते और मजदूर बिहार से जाते हैं आखिर बिहार में उद्योग क्यों नहीं लगाया जा सकता। सीमांचल में विकास का झूठा वादा किया गया बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि बिहार के युवा वर्ग में आशा की लहर महागठबंधन के प्रति है। वह चाहते हैं बेरोजगारी-पलायन से उन्हें मुक्ति मिले। मैं अल्पसंख्यक समाज से आता हूं। सीमांचल में विकास का झूठा वादा किया गया है। वहां की 50% की जो गरीब आबादी है, मोदी सरकार ने उनके लिए कोई नीति या कोई योजना लागू नहीं की और यहां आकर विकास का झूठा गुणगान करते रहे हैं। नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक अररिया की 52% आबादी, पूर्णिया की लगभग 50% आबादी और किशनगंज, कटिहार की 45% से ज्यादा आबादी आज भी बहुत गरीब है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0