पटना का बैरिया बस स्टैंड होगा मॉडर्न:5 एकड़ में बनेगा बस यार्ड, एक साथ 114 बसें हो सकेंगी खड़ी; सितंबर महीने से शुरू होगा काम

Aug 19, 2025 - 08:30
 0  0
पटना का बैरिया बस स्टैंड होगा मॉडर्न:5 एकड़ में बनेगा बस यार्ड, एक साथ 114 बसें हो सकेंगी खड़ी; सितंबर महीने से शुरू होगा काम
पटना का बैरिया बस स्टैंड अब नए और मॉडर्न रूप में नजर आएगा। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से इसके विस्तारीकरण का काम सितंबर महीने से शुरू किया जाएगा। इस परियोजना के तहत 5 एकड़ में एक बड़ा बस यार्ड तैयार किया जाएगा। यहां एक साथ 114 बसें खड़ी की जा सकेंगी। इसका नाम ‘आर्ट ऑफ फ्यूल स्टेशन’ रखा गया है। इससे सड़कों पर बसें खड़ी करने की समस्या समाप्त हो जाएगी। पेट्रोल पंप, शौचालय, बेबी केयर सेंटर सहित कई सुविधाएं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नए परिसर में 3000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में एक आधुनिक पेट्रोल पंप भी बनाया जाएगा, जिससे बसों में फ्यूल भरवाना आसान होगा। इसके अलावा, यात्रियों के लिए तीन स्थानों पर शौचालय, एक बेबी केयर सेंटर और स्वच्छ पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध होगी। परिसर में 15 मीटर चौड़ी सड़कें और पर्याप्त स्ट्रीट लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है, जिससे 24 घंटे बसों का संचालन संभव हो सकेगा। दुकानों और यात्री सुविधाओं से सुसज्जित होगा टर्मिनल बस टर्मिनल परिसर में 100 वर्ग मीटर क्षेत्रफल की पांच दुकानें भी बनाई जाएंगी, जहां यात्री अपनी जरूरत का सामान खरीद सकेंगे। खास बात यह है कि नया अंतरराज्यीय बस अड्डा पूरी तरह से शेड से ढका होगा, जिससे गर्मी और बारिश में यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। अभी तक सड़कों पर खड़ी बसों के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या रहती थी, लेकिन नए टर्मिनल के निर्माण से इस समस्या से पूरी तरह निजात मिल जाएगी। 300 मीटर लंबी फोरलेन सड़क से होगा सुगम यातायात वर्तमान बस स्टैंड का विस्तार करते हुए इसे बादशाही नाला तक फैलाया जायेगा, जिससे बसों की आवाजाही के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध होगा। बादशाही नाले पर एक 300 मीटर लंबी फोरलेन सड़क का निर्माण भी होगा। इससे न केवल यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि नाले में पानी का बहाव भी आसान हो जाएगा। अभी यह कच्चा नाला है, जिससे कई स्थानों पर पानी ओवरफ्लो कर जाता है। बुडको और नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा इस परियोजना की तैयारी अंतिम चरण में हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News