दिल्ली ब्लास्ट के बाद प्रशासन एक्टिव मोड में:मुजफ्फरपुर रेलवे जोन हाई अलर्ट पर, लांग रूट की ट्रेन और नेपाल बॉर्डर पर कड़ी निगरानी
दिल्ली में सोमवार शाम हुए ब्लास्ट की घटना ने केंद्र और राज्य की सुरक्षा एजेंसियों को सक्रिय कर दिया है। देशभर में हाई अलर्ट जारी होने के बाद रेलवे सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी चौकसी में हैं। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर रेलवे क्षेत्र, जो उत्तर बिहार का प्रमुख रेल जंक्शन है, में व्यापक सुरक्षा जांच अभियान चलाया जा रहा है। यहाँ से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ-साथ नेपाल बॉर्डर से कनेक्ट होने वाले रूटों पर भी सुरक्षा सख्त कर दी गई है। मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन को उत्तर बिहार के संवेदनशील स्टेशनों में गिना जाता है। यात्री संख्या अधिक होने और विभिन्न राज्यों के बीच कनेक्टिविटी होने के कारण यहाँ संदिग्ध गतिविधि की संभावना हमेशा बनी रहती है। ऐसे में दिल्ली धमाके की पृष्ठभूमि में सुरक्षा एजेंसियों ने अतिरिक्त निगरानी, जांच और चौकसी की व्यवस्था लागू कर दी है। संयुक्त सुरक्षा अभियान: RPF, GRP और BSAP मैदान में रेलवे सुरक्षा बल (RPF), सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) और बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस (BSAP) की संयुक्त टीमें मुजफ्फरपुर सहित पूरे रेल खंड में सक्रिय हैं।डॉग स्क्वॉड, बम डिस्पोजल यूनिट और क्विक रेस्पॉन्स टीम (QRT) को भी ऑपरेशन में लगाया गया है।अभियान के दौरान—• यात्रियों के हैंड बैग, ट्रांजिट बैग और अन्य सामान की जांच• प्लेटफॉर्म, रिटायरिंग रूम, फुट ओवर ब्रिज और टिकट काउंटर पर अतिरिक्त निगरानी• स्टेशन परिसर के सर्कुलेटिंग एरिया में गश्त बढ़ाई गई है इसके अलावा, रेलवे ने स्टेशन के अंदर बिना टिकट घूमने वालों और ठेले-फेरी को नियंत्रित करने का भी निर्देश दिया है, ताकि भीड़ का अनावश्यक दबाव न बने। लंबी दूरी की ट्रेनों और बॉर्डर रूट पर विशेष ध्यान मुजफ्फरपुर रेलवे क्षेत्र से दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की ओर कई लंबी दूरी की ट्रेनें चलती हैं। हाल के दिनों में सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट्स में यह संकेत मिले थे कि संदिग्ध तत्व रेल मार्ग का उपयोग कर आवाजाही कर सकते हैं। इसी को देखते हुए नेपाल बॉर्डर से आने वाली गाड़ियों की विशेष जांच। समस्तीपुर–सीतामढ़ी–रक्सौल रेलखंड पर सतर्कता बढ़ाई गई है । पटना–दरभंगा–नई दिल्ली रूट की ट्रेनों में भी रैंडम चेकिंग की जा रही है। नेपाल और भारत के बीच खुली सीमा होने के कारण रेलवे ने यात्री और सामान दोनों की जांच को कड़ा कर दिया है। रेल एसपी बीना कुमारी की प्रत्यक्ष निगरानी पूरे अभियान की मॉनिटरिंग रेल एसपी बीना कुमारी कर रही हैं। वह खुद स्टेशनों का निरीक्षण कर रही हैं और जवानों को विशेष निर्देश दे रही हैं।रेल एसपी बीना कुमारी ने कहा—“दिल्ली ब्लास्ट और बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा को और मजबूत किया गया है। RPF–GRP–BSAP की संयुक्त टीमें फील्ड में हैं। कोई भी संदिग्ध गतिविधि देखते ही तुरंत कार्रवाई की जाएगी। रेलवे सुरक्षा तंत्र पूरी तरह अलर्ट मोड में है। चुनाव सुरक्षा के कारण सतर्कता दो गुनी मुजफ्फरपुर और उत्तर बिहार के कई जिलों में चुनाव का दूसरा चरण भी नजदीक है।ऐसे में— भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में गश्त बढ़ी सीसीटीवी फीड की लाइव मॉनिटरिंग स्टेशन पर वाहन पार्किंग क्षेत्र की नियमित जांचयह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई संदिग्ध पैकेट, बैग या सामान बिना मालिक के न छोड़ा जाए। जनता से सतर्क रहने की अपील सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रियों से अपील की है किसंदिग्ध व्यक्ति या सामान दिखाई दे तो तुरंत सूचना दें। अनजान लोगों से सामान न लेंटिकट और पहचान हमेशा साथ रखें मुजफ्फरपुर रेलवे क्षेत्र में फिलहाल स्थिति सामान्य है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियाँ पूरी सतर्कता के साथ तैनात हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0