'तेजस्वी यादव क्रेडिट मेनिया बीमारी से ग्रसित':जेडीयू प्रवक्ता का हमला, कहा- मुफ्त बिजली से चिढ़, तो कटवा लें अपने घर की बिजली

Aug 1, 2025 - 16:30
 0  0
'तेजस्वी यादव क्रेडिट मेनिया बीमारी से ग्रसित':जेडीयू प्रवक्ता का हमला, कहा- मुफ्त बिजली से चिढ़, तो कटवा लें अपने घर की बिजली
जनता दल (यूनाइटेड) ने आज पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अनुप्रिया और मीडिया पैनलिस्ट पूजा पैट्रिक ने संयुक्त पीसी कर तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सभी कार्यों का तेजस्वी यादव क्रेडिट ले रहे हैं। तेजस्वी क्रेडिट मेनिया से ग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जब पूरे बिहार में कोविड महामारी के समय आशा एवं ममता कार्यकर्ता जान हथेली पर रखकर लोगों की सेवा में जुटी थीं, तब तेजस्वी यादव कहीं 'सेफ ज़ोन' में छिपे बैठे थे। उनके 17 महीने के कार्यकाल में इन कर्मियों के लिए कोई ठोस निर्णय या अधिसूचना जारी नहीं हुई, केवल फाइलों में योजनाएं बनती रहीं। नीतीश कुमार ने अब इन कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर यह दिखा दिया कि उन्हें बिहार की जमीनी हकीकत की चिंता है। तेजस्वी यादव अब इस कार्य का श्रेय लेने की कोशिश में जुटे हैं। लेकिन जनता जानती है कि आपकी आदत केवल ट्वीट और बयान देने तक सीमित है, ज़मीनी अमल से आपका कोई सरोकार नहीं रहा।" लालटेन बनाम बिजली का मुद्दा फिर गरमाया जदयू प्रवक्ताओं ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आपका क्रेडिट लालटेन जलाने का है, जबकि हमारा घर-घर बिजली पहुंचाने का। मुख्यमंत्री द्वारा 1 अगस्त से राज्य के 1.67 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने के निर्णय लिया गया। खुद तेजस्वी यादव के सरकारी आवास को भी मुफ्त बिजली की सरकारी सब्सिडी मिल रही है। अगर उन्हें मुफ्त बिजली से चिढ़ है, तो वे आगे आकर सब्सिडी ठुकराएं और अपने घर की बिजली कटवा लें। जदयू प्रवक्ताओं ने तेजस्वी यादव से पूछे 8 सवाल 1. कोविड काल में आशा कार्यकर्ताओं के संघर्ष के समय आप कहां थे? 2. क्या दूसरों के कार्य का क्रेडिट लेना और बिना अमल के योजनाओं की घोषणा करना ही आपकी राजनीतिक रणनीति है? 3. क्या महिलाओं के आरक्षण और आशा योजना के विस्तार से जुड़ा इतिहास आपको याद नहीं? सब कुछ 2005 के बाद हुआ है। 4. आपके कार्यकाल में सिर्फ़ सोशल मीडिया बयानबाज़ी हुई, एक भी जमीनी आदेश या अधिसूचना दिखाई जाए। 5. क्या आपके लिए 'बिजली' का अर्थ सिर्फ़ लालटेन और भाषण है? 6. फ्री बिजली से इतनी दिक्कत है तो खुद क्यों नहीं सब्सिडी छोड़ते और तार कटवाते? 7. आपकी राजनीति जहां लालटेन पर टिकी है, वहीं हमारी नीति सोलर पावर और उजाले की ओर है। यही बात शायद आपको चुभ रही है। 8. क्या आप फिर दलित-पिछड़े समाज को अंधेरे में ले जाना चाहते हैं? नीतीश कुमार ने उनके घर उजाले दिए, आप उन्हें फिर लालटेन थमाना चाहते हैं?

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News