डीएवी के 6 खिलाड़ियों का नेशनल टीम में चयन
भास्कर न्यूज | खगड़िया डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के नेशनल लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल, खगड़िया के छह प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन हुआ है। यह पहला मौका है जब स्कूल के इतने खिलाड़ियों ने एक साथ राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है। चयनित खिलाड़ियों में प्रणव राज, सुयश मिश्रा, कुशाग्र सिंह, कौटिल्य गिरी, शौर्य जैन और पल्लव बसु शामिल हैं। इस उपलब्धि से खगड़िया जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्कूल के पीटीआई जितेंद्र कुमार ने बताया कि डीएवी खगड़िया की क्रिकेट टीम ने ऊर्जा स्टेडियम, पटना में आयोजित जोनल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई और उपविजेता रही। फाइनल में सिवान से कड़ा मुकाबला हुआ। स्कूल की प्राचार्या उमा मिश्रा ने इस उपलब्धि को स्कूल के इतिहास का सबसे गौरवमयी पल बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों ने क्लस्टर और जोनल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल और बिहार का नाम रोशन किया है। चयनित खिलाड़ियों को लर्निंग क्रिकेट एकेडमी, खगड़िया में कोच करमवीर कुमार, पीटीआई जितेंद्र कुमार और अविनाश कुमार के मार्गदर्शन में विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्राचार्या ने बताया कि भविष्य में भी खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण शिविर और सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी ताकि वे राष्ट्रीय स्तर पर और बेहतर प्रदर्शन कर सकें। खिलाड़ियों को बधाई खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के सचिव देवराज कुमार, अध्यक्ष बाबूलाल शौर्य, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष बिट्टू कुमार, संयुक्त सचिव संतोष कुमार, पूर्व सचिव सदानंद प्रसाद, मुंगेर विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी डॉ. संजय मांझी और वरिष्ठ खिलाड़ी रवीश चंद्र बंटा, मुकेश यादव सहित सभी शिक्षकों और अभिभावकों ने खिलाड़ियों को बधाई दी। यह उपलब्धि जिले के लिए गर्व का विषय है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0