डीएम शुभंकर ने प्रेतशिला पर भीड़ प्रबंधन का जायजा लिया:पिंडदान के लिए आए श्रद्धालुओं से अपील की, अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के दिए निर्देश
गयाजी में पितृपक्ष मेला के दौरान रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपने पूर्वजों की तर्पण अलग-अलग वेदी स्थलों पर कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज प्रेतशिला वेदी स्थल पर अत्यधिक भीड़ होने की सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने पहुंचकर भीड़ प्रबंधन का जायजा लिया। डीएम शुभंकर जब प्रेतशिला की सीढ़ियों से गुजर रहे थे, तब काफी भीड़ थी। ऐसे में उन्होंने खुद मोर्चा संभाला और श्रद्धालुओं से एक कतार में बढ़ने की अपील की। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि किसी श्रद्धालु को कोई दिक्कत न हो, इसलिए आप लोग व्यवस्था बनाए रखें। प्रेतशिला के ऊपर पहुंचकर डीएम ने श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की ओर से अरेंज की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जहां व्यवस्था में कमी देखी गई, वहां संबंधित कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चूंकि सीढ़ियों की संख्या काफी ज्यादा है, बावजूद इसके लोग सीढ़ी के रास्ते प्रेतशिला के ऊपर पहुंचते हैं। उनकी सुविधाओं में कोई कमी न रहे, इसका खास ख्याल रखा जाए, पानी की पूरी व्यवस्था रखी जाए, टॉयलेट साफ-सुथरा रखा जाए। किसी भी सूरत में पानी की सप्लाई बंद न हो, इसका खास ख्याल रखा जाए। भीड़ पर नजर रखने का जोनल पदाधिकारी को निर्देश इसके अलावा, प्रेतशिला वेदी के सम्पूर्ण प्रभार में जोनल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लगातार भीड़ पर नजर रखे। भीड़ कही भी स्थिर नही हो, भीड़ लगातार मूवमेंट करते रहे, इसे देखते रहे। इसके अलावा, जिलाधिकारी ने यात्रियों के लिए पीने योग्य पानी की व्यवस्था, बिजली, पंखा-कूलर, शेड आदि की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिए। इससे पहले गुरुवार सुबह जिलाधिकारी शुभंकर ने अलग-अलग पिंड वेदियों में यात्रियों के भीड़ प्रबंधन का भी निरीक्षण किया। इन पिंड वेदियों में मुख्य रूप से देवघाट, श्मशान घाट, गयाजी डैम, सीता कुंड, विष्णुपद मंदिर प्रांगण, सोलह वेदी स्थल, ब्रह्म सरोवर, रामशिला वेदी शामिल रहा। प्रेतशिला के ऊपर नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति जानकारी के मुताबिक, प्रेतशिला पहाड़ के सबसे ऊपर एक नोडल पदाधिकारी की तैनाती की गई है, जो पूरी व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। साथ ही प्रेतशिला के नीचे सीढ़ी पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नगर को लगाया गया है, जो केवल भीड़ प्रबंधन को देख रहे हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0