'छुट्टी मिलने के बाद भी सीनियर ने जाने नहीं दिया':नवादा में कॉन्सटेबल ने दी जान, सुसाइड नोट में टॉर्चर की भी बात; इंस्पेक्टर सस्पेंड

Oct 19, 2025 - 08:30
 0  0
'छुट्टी मिलने के बाद भी सीनियर ने जाने नहीं दिया':नवादा में कॉन्सटेबल ने दी जान, सुसाइड नोट में टॉर्चर की भी बात; इंस्पेक्टर सस्पेंड
नवादा में जिला पुलिस बल के एक जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव शनिवार को नरेंद्र नगर सेक्टर ए स्थित किराए के मकान में फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान औरंगाबाद के हसपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले अमित कुमार के रूप में हुई है। वो 2021 बैच के सिपाही थे। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें अमित ने 2 अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इनमें से एक ‎पुलिस लाइन के प्रशिक्षण प्रभारी‎ इंस्पेक्टर मनोज सिन्हा को सस्पेंड‎ कर दिया गया है। सुसाइड नोट के अनुसार, अमित को छुट्टी मंजूर होने के बावजूद उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा था। उसने आरोप लगाया है कि एक सप्ताह से अधिक समय से उसकी छुट्टी मंजूर थी, लेकिन अधिकारी उसे कई दिनों से परेशान कर रहे थे और उससे निजी काम भी करवाते थे। मानसिक प्रताड़ना और जातिवाद के गंभीर आरोप अमित के साथी सिपाहियों ने भी पुलिस के वरीय अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना और जातिवाद के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अमित कई दिनों से छुट्टी के लिए अधिकारियों से कह रहा था, लेकिन उसे टाल दिया जा रहा था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था। साथी जवानों ने‎दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।‎ प्रशिक्षण प्रभारी‎ इंस्पेक्टर मनोज सिन्हा सस्पेंड‎ अमित नवादा नगर के नरेंद्र‎नगर सेक्टर-ए स्थित किराये के ‎मकान में रह रहे थे। शनिवार सुबह अमित के दोस्तों ने उनका शव कमरे में फंदे से लटका देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही नवादा एसपी अभिनव धीमान, सदर एसडीपीओ हुलास कुमार, नगर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार और सर्किल इंस्पेक्टर सहित हिसुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता देखते हुए ‎मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक‎ क्षत्रनील सिंह खुद घटनास्थल पर ‎पहुंचे और एक-एक बिंदुओं पर‎ जांच की है। हाल ही में अमित की शादी हुई थी नवादा SP अभिनव धीमान ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में अमित की शादी हुई थी और उसकी कुछ निजी समस्याएं भी चल रही थीं। एसपी ने आश्वासन दिया कि यदि जांच में कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से पुलिस विभाग में खलबली मच गई है और पूरे मामले की जांच नवादा पुलिस अधीक्षक द्वारा की जा रही है। ------ इसे भी पढ़िए... दरभंगा में 6 टुकड़ों में मिली ज्वेलर की बॉडी:हाथ-पैर, सिर और धड़ अलग-अलग, परिजन बोले- मर्डर करके फेंका गया, सड़क जाम-आगजनी दरभंगा के स्वर्ण व्यवसायी और होटल बिजनेस से जुड़े मनीष कुमार गुप्ता का शव 6 टुकड़ों में मिला है। दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर मिले शव में दोनों हाथ, दोनों पैर, सिर और धड़ अलग-अलग हैं। परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। वहीं पुलिस हत्या और हादसे में मौत में उलझी है। पूरी खबर पढ़ें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News