चुनावी 'खटाखट' के बाद बिहार में झमामझम बरसेगा मानसून, इन जिलों से होगी एंट्री
IMD Forecast for Bihar: बिहार में अंतिम चरण की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. ऐसे में लगभग दो महीने की चुनावी गर्मी उतार पर है. वहीं, चुनावी गर्मी में कमी के साथ ही मौसम की गर्मी में भी गिरावट होने लगी है. इस बीच केरल और पूर्वोत्तर क्षेत्र में समय से पहले मानसून के बादलों के आने के साथ ही बिहार के लिए भी खुशखबरी आ गई है. मौसम विभाग ने वह तारीख बता दी है जबसे बिहार में मानसून के बादल मंडराने लगेंगे.
What's Your Reaction?