गोपालगंज में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपैट से परिचित कराने के लिए दो प्रदर्शन केंद्र स्थापित किए गए हैं। ये केंद्र जिला मुख्यालय स्थित सदर अनुमंडल और हथुआ अनुमंडल कार्यालयों में संचालित हो रहे हैं। इन केंद्रों पर बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। प्रशिक्षित कर्मी मतदाताओं को स्थानीय भाषा में मशीनों के संचालन की प्रक्रिया समझा रहे हैं। मतदाताओं को मॉक वोट डालने का अवसर भी दिया जा रहा है। इससे वे व्यावहारिक रूप से मतदान प्रक्रिया को समझ पा रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्थापित इन केंद्रों से मतदाताओं में आत्मविश्वास बढ़ रहा है। ईवीएम और वीवीपैट से जुड़ी भ्रांतियां और शंकाएं दूर हो रही हैं। मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता पर लोगों का विश्वास मजबूत हो रहा है। ये प्रदर्शन केंद्र 15 जुलाई 2025 से सक्रिय हैं। ये विधानसभा चुनाव की घोषणा तक कार्यरत रहेंगे। बड़ी संख्या में नागरिक इन केंद्रों पर जाकर मतदान प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त कर चुके हैं। ईवीएम की कार्यप्रणाली से कराया अवगत जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि यह व्यवस्था भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर की गई है। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों पर कोई भी आम नागरिक मॉक पोल कर निर्वाचन प्रक्रिया और ईवीएम की कार्यप्रणाली से अवगत हो सकते हैं।