गयाजी में पुलिस पर मारपीट का आरोप:एसएसपी से मिलकर न्याय की मांग, कहा- जाति के नाम पर प्रताड़ित किया

Oct 22, 2025 - 00:30
 0  0
गयाजी में पुलिस पर मारपीट का आरोप:एसएसपी से मिलकर न्याय की मांग, कहा- जाति के नाम पर प्रताड़ित किया
गया की चंदौती थाना पुलिस पर कटारी हिल मोहल्ले के लोगों ने प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। मंगलवार को दर्जनों ग्रामीणों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एसएसपी आनंद कुमार से मिलकर लिखित शिकायत की और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि चंदौती थाने के कुछ पुलिस अधिकारी जानबूझकर उन्हें कमजोर वर्ग का समझकर रात में उनके घरों में घुस जाते हैं। वे मनमानी करते हुए किसी भी पुरुष को उठाकर ले जाते हैं। मोहल्ले की सोनी देवी ने एसएसपी को बताया कि दरोगा सौरभ कुमार और शंभू यादव लगातार ऐसी कार्रवाई करते हैं। पुलिस पर मारपीट का आरोप सोनी देवी ने 19 अक्टूबर की रात 12 बजे की घटना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि दरोगा सौरभ कुमार और शंभू यादव पुलिस बल के साथ उनके घर में घुस गए और उनके बेटे रोशन कुमार को उठाने लगे। जब उन्होंने और विकास कुमार ने बताया कि रिकॉल 2024 में ही जमा कर दिया गया है और इसकी छायाप्रति भी है, तब भी पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की। विकास कुमार को ले जाने से मना करने पर उनके साथ मारपीट भी की गई, जिसका वीडियो उनके पास होने का दावा किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि दरोगा उन्हें अनुसूचित जाति का समझकर ऐसा करते हैं। उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की धमकी भी दी जाती है। सोनी देवी के अनुसार, दरोगा सौरभ कुमार और शंभू यादव कहते हैं कि वे वही करेंगे जो उन्हें सही लगेगा, क्योंकि उन्हें ऊपर से आदेश होता है। पीड़ितों ने एसएसपी से इन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि उन्हें लगातार हो रही प्रताड़ना से मुक्ति मिल सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News