गयाजी के देवघाट पर स्वीप कार्यक्रम के तहत दीपोत्सव:मतदाता जागरूकता के लिए सैकड़ों दीप जलाए, जिलाधिकारी ने की वोटर्स से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील

Oct 19, 2025 - 00:30
 0  0
गयाजी के देवघाट पर स्वीप कार्यक्रम के तहत दीपोत्सव:मतदाता जागरूकता के लिए सैकड़ों दीप जलाए, जिलाधिकारी ने की वोटर्स से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील
गया में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत विष्णुपद स्थित देवघाट पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों दीपों की रोशनी से देवघाट प्रांगण जगमगा उठा, जिसका उद्देश्य मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ आयुक्त डॉ. सफ़ीना एएन और जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। दीपोत्सव का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाना और उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में सक्रिय रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित करना था। स्वीप टीम ने इस दौरान मतदान के महत्व पर जोर दिया और लोगों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। राष्ट्रगान के बाद देवघाट पर जलाया दीप दीप प्रज्वलन के बाद राष्ट्रगान हुआ। इसके उपरांत अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित जनसमूह को मतदान के महत्व से अवगत कराया। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य भी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी से ही सुनिश्चित होती है। इस दीपोत्सव में युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों ने "मतदान अवश्य करें" का संदेश देते हुए रंगोली बनाई, नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने स्वयं मतदान करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत जिलेभर में लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि कोई भी पात्र मतदाता मतदान से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव जैसे आयोजन समाज के हर वर्ग को जोड़ने और मतदान के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News