बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 5 कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट जारी की गई है। इसमें पूर्णिया सदर विधानसभा से जितेंद्र यादव और कसबा से मो. इरफान आलम का नाम शामिल है। इससे पहले सांसद पप्पू यादव ने फेसबुक पोस्ट कर कसबा और बनमनखी सीट को लेकर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था और उन्हें शुभकामनाएं दी थी। अमौर से पूर्व विधायक जलील मस्तान को कांग्रेस का सिंबल देने की बात सामने आई थी। मगर अब बनमनखी और अमौर सीट को लेकर फिर से पेंच फंस गया है। जलील मस्तान अमौर से चार बार विधायक रह चुके हैं। पिछली बार AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने हराया था। कांग्रेस की इस लिस्ट के बाद पूर्णिया सदर और कसबा सीट का सस्पेंस खत्म हो गया है। कसबा विधानसभा से मो. इरफान आलम को उम्मीदवार बनाया गया है, जो पप्पू यादव के करीबी माने जाते हैं। हालांकि आधिकारिक घोषणा से पहले ही सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी थी। संतोष कुशवाहा और बीमा भारती ने भरा पर्चा जिले में महागठबंधन की ओर से नॉमिनेशन का खाता राजद प्रत्याशियों ने खोला। राजद प्रत्याशी के तौर पर पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने धमदाहा से तीसरे दिन नॉमिनेशन किया। इसी दिन रुपौली से 5 बार की विधायक रहीं बीमा भारती ने भी धमदाहा अनुमंडलीय कार्यालय पहुंचकर रुपौली विधानसभा के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया। अब बायसी के साथ ही अमौर और बनमनखी सीट पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान बाकी रह गया है। इस सीट से पिछली बार AIMIM के सैय्यद रुकुमुद्दीन की जीत हुई थी। मगर बाद में विधायक ने पाला बदल लिया था और वे राजद में शामिल हो गए थे। ये सीट राजद के खाते में गई है। इस सीट से प्रत्याशी का नाम का ऐलान अभी भी बाकी है।