कटिहार स्टेशन पर छठ के लिए उमड़ी भीड़:गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं ने लगाया 'जय छठी मइया' का जयकारा

Oct 22, 2025 - 16:30
 0  0
कटिहार स्टेशन पर छठ के लिए उमड़ी भीड़:गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं ने लगाया 'जय छठी मइया' का जयकारा
छठ महापर्व के अवसर पर बुधवार को कटिहार रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। गंगा स्नान के लिए मनिहारी घाट और अन्य तटों पर जाने वाले लोग सुबह से ही स्टेशन पर जुटने लगे। इस दौरान स्टेशन परिसर 'जय छठी मइया' के जयघोष से गूंज उठा। मनिहारी जाने वाली सभी यात्री ट्रेनें खचाखच भरी हुई थीं। प्लेटफॉर्म पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी। ट्रेनों में जगह न मिलने के बावजूद, लोग किसी तरह गंगा स्नान के लिए ट्रेन पकड़ने का प्रयास कर रहे थे। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम रेल प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती के साथ-साथ स्टेशन परिसर में सफाई, पेयजल, रोशनी और अतिरिक्त टिकट काउंटर की व्यवस्था की गई है। यात्रियों की असुविधा से बचने के लिए स्टेशन के बाहर एक होल्डिंग एरिया भी बनाया गया है। जानकारी उपलब्ध कराने के लिए लगातार उद्घोषणाएं बढ़ती भीड़ को देखते हुए, रेल प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया है। यात्रियों को सही जानकारी उपलब्ध कराने के लिए लगातार उद्घोषणाएं की जा रही हैं। RPF ईस्ट पोस्ट इंस्पेक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा बलों की टीम लगातार प्लेटफॉर्म पर मौजूद रही। RPF सदस्यों ने श्रद्धालुओं को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से ट्रेनों में चढ़ने में सहायता की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News