औरंगाबाद में भाकपा माले नेता के घर में घुसकर उसके चचेरे भाई ने मारपीट की है। घटना देव थाना क्षेत्र के कटैया गांव की है। जख्मी लोगों की पहचान गांव निवासी भाकपा माले नेता योगेंद्र राम, पत्नी सरिता देवी व पिता घुरा राम के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों ने सभी घायलों को इलाज के लिए देव रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सरिता की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। चचेरे भाई पर मारपीट का आरोप सदर अस्पताल में भी उसकी स्थिति में सुधार न होता देख डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। परिजन फिलहाल उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच ले गए हैं। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान भाकपा माले योगेंद्र राम ने बताया कि शुक्रवार की रात उसका चचेरा भाई अखिलेश राम शराब पीकर अपने घर पहुंचा व भद्दी भद्दी गालियां देने लगा। मना करने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। उसने अखिलेश के अलावा उसकी पत्नी सरिता देवी व उसकी बेटी काजल और रूपा पर लाठी डंडे, लोहे का रॉड व धारदार हथियार से मारपीट करने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि प्रमुख प्रतिनिधि उमा देवी का पति सुनील सिंह शराब बेचता और बेचवाता है। अखिलेश भी उसके साथ रहकर तस्करी करता है। वह अक्सर नशे में धुत्त होकर घर पहुंचता है। पड़ोस के लोगों के साथ गाली गलौज और मारपीट करता है। मामला बिगड़ने पर सुनील सिंह उसका पक्ष लेता है। इस संबंध में पक्ष लेने के लिए सुनील सिंह से संपर्क किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी। थाना अध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। किसी ने कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है। आवेदन या फर्द बयान मिलने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।