औरंगाबाद में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो-ऑटो में टक्कर:ड्राइवर की मौत, अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन से लौट रहा था

Dec 1, 2025 - 01:30
 0  0
औरंगाबाद में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो-ऑटो में टक्कर:ड्राइवर की मौत, अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन से लौट रहा था
औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बिजहर मोड़ के पास एनएच 139 पर हुए सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई।घटना रविवार रात की है। मृतक की पहचान अंबा थाना क्षेत्र के हडिया गांव निवासी बसंत पासवान के 32 वर्षीय बेटा सनोज पासवान के रूप में हुई है। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सनोज पासवान अपना ऑटो लेकर सवारी छोड़ने अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन गया था। वापस लौटने के दौरान बिजहर मोड़ के समीप वह तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस पदाधिकारी सोनी कुमारी ने गंभीर हालत में सनोज को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल भिजवाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है।मृतक के परिजनों ने बताया कि सनोज पासवान घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था और किसी तरह ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत के बाद पत्नी निर्मला देवी, बेटा शुभम और शिवम व बेटी मधु का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में मातम पसरा हुआ है और परिजन गहरी सदमे में हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति को अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन छोड़ने गया था और वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ। लोगों के अनुसार, स्कॉर्पियो की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे यह टक्कर घातक साबित हुई। घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि दुर्घटना में शामिल वाहन की पहचान की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही चालक को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है। गांव में हर किसी की जुबान पर एक ही बात है कि यदि सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी होती, तो शायद यह हादसा टल सकता था। लोगों ने प्रशासन से बिजहर मोड़ पर स्पीड कंट्रोल उपाय लागू करने की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News