आरा में आज तीन घंटे तक बिजली कटेगी:पकड़ी फीडर मेन लाइन से सट रहे पेड़ों की छंटाई की जाएगी; जर्जर पोल-तार की मरम्मती होगी

Oct 22, 2025 - 08:30
 0  0
आरा में आज तीन घंटे तक बिजली कटेगी:पकड़ी फीडर मेन लाइन से सट रहे पेड़ों की छंटाई की जाएगी; जर्जर पोल-तार की मरम्मती होगी
आरा में आज(बुधवार) तीन घंटे तक बिजली कटेगी। पुरानी पुलिस लाइन PSS से सुबह 8 बजे से 11 बजे तक सप्लाई ठप रहेगी। इस दौरान 11 हजार पकड़ी फीडर मेन लाइन से सट रहे पेड़ों की छंटाई और मेंटेनेंस का काम होगा। साथ ही इलाके में जर्जर तार और पोलों की मरम्मती की जाएगी। ताकि उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित कोई भी समस्या उत्पन्न न हो। बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता सौरभ कुमार ने सहयोग की अपील करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं के लिए अलर्ट जारी किया गया है। बिजली से जुड़ा कार्य समय से निपटा लें। पानी स्टोर करके रख लें। असुविधा के लिए खेद है। मेंटेनेंस वर्क पूरा होते ही बिजली सप्लाई चालू कर दी जाएगी। इसके अलावा धरहरा PSS से निर्गत मारुति नगर फीडर से दो घंटे सप्लाई बंद रहेगी। पेड़ों की छंटाई की जाएगी। गौसगंज, सिंगही , पैगा रोड, बड़हरा रोड के आसपास के इलकों में बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों में बिजली कटेगी पकड़ी फीडर के डॉ. ईशा, मदन जी के हाता, मालती हॉस्पिटल, सदर एसडीओ आवास के आसपास के क्षेत्र में बिजली रहेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News