'अतिक्रमण हटाने के नाम पर इंस्पेक्टर राज चल रहा है':पप्पू यादव बोले- मर चुकी MP-MLA की आत्मा, गरीबों पर दरिंदगी बर्दाश्त नहीं करेंगे
बेगूसराय के लोहिया नगर झोपड़पट्टी से गुरुवार को अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। जिसके बाद देर रात पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव मौके पर पहुंचे और लोगों से मुलाकात की। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अतिक्रमण हटाने के नाम पर इंस्पेक्टर राज चल रहा है। एमपी-एमएलए सबकी आत्मा मर चुकी है, इन लोगों को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए। गरीबों के साथ दरिंदगी की जा रही है, पप्पू यादव इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। अतिक्रमण हटाने के नाम पर महिलाओं पर जुल्म हुआ है। बुधवार को हमने बेगूसराय के फोटो को संसद में दिखाया और मामले उठाया है। गर्भवती महिलाओं के पेट में बच्चे को मार दिया गया, इस पर 302 का मुकदमा होना चाहिए। 1971 की बाढ़ के बाद यह लोग यहां बसे थे, तब से लेकर आज तक यहां बसे हुए थे। ऐसा नहीं है कि यह लोग अतिक्रमण किया, सरकारी जमीन पर बसे हुए थे। 20 साल से बिहार में नीतीश कुमार की सरकार थी, कभी नहीं उजाड़ा गया था। बिहार में कानून का कोई राज नहीं है सांसद पप्पू यादव ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि बिना कानूनी प्रक्रिया के बगैर, पांच डिसमिल जमीन दिए, घर बनाए बगैर किसी गरीब का आशियाना या दुकान नहीं छीन सकते हैं। लेकिन न तो 5 डिसमिल जमीन मिली, न ही पक्का मकान बना कर दिया और न ही कोई कानूनी प्रक्रिया अपनाई गई। बगैर महिला पुलिस के दौड़ा-दौड़ा कर महिलाओं को पीटा गया। जलियांवाला बाग से भी ज्यादा खतरनाक स्थिति बिहार की बनी हुई है। खगड़िया में घटना घटी, दरभंगा में हुई, 3 दिन पहले नालंदा गए थे। नालंदा में छह पुश्त से लोग बसे हुए थे, एमएलए की ओर से फंडिंग था, इंदिरा आवास मिला, बिजली बिल का कनेक्शन था, लेकिन सबको उजाड़ दिया गया। बेगूसराय में भी बिजली सरकार दिया होगा, इन लोगों को पानी पीने के लिए चापाकल दिया गया था, वह भी उखाड़ कर ले गए। हम सदन छोड़कर सिर्फ बेगूसराय में हुए जुल्म को देखने आए हैं। यहां जो हमने जुल्म देखी है उसे देखकर लगता है की इस देश का लोकतंत्र ही समाप्त हो गया है। कानून का कोई राज नहीं है, यह माफियाओं का निरंकुश सरकार और हिटलर का राज हो गया है, चंगेज खान का राज हो गया है। पासवान, धानुक, मुसहर और मल्लिक समाज के लोग यहां बसे हुए थे। 60-70 प्रतिशत आबादी पासवान की है, उसके बाद मल्लिक की आबादी बसी हुई थी, मांझी-मुसहर समाज के लोग बसे हुए थे, सबको उजाड़ दिया। बिहार बंद करने की चेतावनी लोगों से मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने कहा कि हम सरकार से जानना चाहते हैं कि आखिर पासवान, मल्लिक, मांझी से क्या दुश्मनी है। बिहार में किसकी सरकार है, यह गरीबों की सरकार है या अमीरों की। अपराधियों की सरकार है, माफियाओं की सरकार है। इसलिए यह मामला सदन में फिर सोमवार को उठ सकता है, बिहार बंद करेंगे। हम इधर से लौटेंगे तो भरपूर कोशिश करेंगे कि बेगूसराय में हुए इस जुल्म को लेकर सदन में सरकार को घेरेंगे। राहुल गांधी ने पप्पू यादव को यहां भेजा है। मैं बिहार के गरीब और आम आदमी का बेटा हूं। यह जिम्मेदारी पप्पू यादव की है जब तक जुर्म होगा, हम उस जुर्म का विरोध करते रहेंगे। सरकार यदि इन लोगों को नहीं बसाएगा तो हम पूरे बिहार को बंद करेंगे। बिहार के हर जिलों में गरीबों के बीच आतंक का माहौल है। गरीब डरे हुए हैं, छोटे-छोटे व्यापारी जो सब्जी, परचून और अंडा की दुकान चलाते थे, वह डरे हुए हैं। हालात अच्छे नहीं हैं, बहुत बुरी परिस्थितियों है। सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे पप्पू यादव ने आगे कहा कि एमपी-एमएलए और नेता मर चुका है, उनकी आत्मा मर चुकी है, इन लोगों को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए। यहां इंस्पेक्टर राज चल रहा है, कोर्ट का भी सम्मान यह लोग नहीं करते हैं। गुंडाराज से बड़ा हो गया है इंस्पेक्टर राज। इन गरीबों को बचाने के लिए हाई कोर्ट गए हैं और जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। अपने साथियों को कहा है कि यहां जितने परिवार हैं, उनका लिस्ट बनाकर हमको दिया जाए, रविवार को फिर आएंगे और सभी परिवार की अपनी तरफ से मदद करेंगे। बिहार में एनकाउंटर के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि अपराधी है तो उसको मारिए, माफिया को मारिए, इसकी शुरुआत मोकामा से कीजिए। हाय रे, सुप बजे तो बजे चलनी भी बजना शुरू करता है तो कीजिए। गरीब में अपराधी होता है और उन लोगों में महात्मा गांधी है या भगत सिंह है। यहां गरीबों पर जितना जुल्म हो रहा है, उतना तो हिटलर ने भी नहीं किया था। क्या इन लोगों ने वोट नहीं दिया था। आखिर क्या चल रहा है बिहार में।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0