हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से श्रमिक की मौके पर ही मौत

Aug 4, 2025 - 04:30
 0  0
हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से श्रमिक की मौके पर ही मौत
भास्कर न्यूज | बलरामपुर तेलता मोड़ के समीप रविवार की दोपहर भवन निर्माण के दौरान हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी पहचान मो. इस्तेखार (40 वर्ष), निवासी अंझरेल, थाना बलरामपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मो. इस्तेखार बलरामपुर में जमीन खरीदकर घर बनवा रहे थे। निर्माणाधीन मकान के ऊपर से ही 11 हजार वोल्ट का बिजली तार गुजरता है। दोपहर में छत ढलाई के दौरान मजदूरों द्वारा सरिया ऊपर चढ़ाया जा रहा था। उसी दौरान इस्तेखार पास में खड़े थे और उन्हें अंदेशा हुआ कि सरिया बिजली तार से टकरा सकता है। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए मजदूर को पैर से धक्का देकर दूर किया। जिससे मजदूर तो बच गया, लेकिन सरिया तार से सट गया और वह खुद विद्युत प्रवाह की चपेट में आ गए। घटना होते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें तेलता अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराने को लेकर लिखित आवेदन सौंपा है। घटना के बाद मृतक के घर समेत पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। विद्युत कनीय अभियंता अमलेश कुमार ने बताया कि यह हादसा लापरवाही के कारण हुआ है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News