हाइवा ने ई-रिक्शा को रौंदा, युवक की मौत:बहन की विदाई कराने जा रहा था, चालक फरार; पुलिस जांच में जुटी

Nov 26, 2025 - 00:30
 0  0
हाइवा ने ई-रिक्शा को रौंदा, युवक की मौत:बहन की विदाई कराने जा रहा था, चालक फरार; पुलिस जांच में जुटी
शेखपुरा में मंगलवार देर शाम शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के कुतुबचक गांव के समीप बरबीघा-वारिसलीगंज मुख्य सड़क मार्ग पर एक बेकाबू हाइवा ट्रक ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस घटना में ई-रिक्शा चला रहे 40 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हाइवा चालक वाहन लेकर बरबीघा की ओर फरार हो गया। मृतक की पहचान नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के रामीबीघा निवासी स्वर्गीय अर्जुन पाण्डेय के बड़े पुत्र बिपिन पाण्डेय के रूप में हुई है। वह अपनी बहन की विदाई कराने के लिए खुद ई-रिक्शा चलाकर अंबारी गांव आ रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा इसी दौरान वारिसलीगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने बरबीघा की तरफ जा रहे ई-रिक्शा को रौंद दिया। घटना की सूचना मिलते ही शेखोपुरसराय थाने के थानाध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा भेज दिया। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। ओनमा पंचायत के मुखिया अभिमन्यु कुमार, अंबारी पंचायत के मुखिया विनोद राम और सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। तीनों बच्चों के सिर से उठा पिता का साया बिपिन पाण्डेय अत्यंत गरीब परिवार से थे और दाहिने पैर से दिव्यांग भी थे। वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके पीछे दो बेटियां और एक बेटा है, जिनमें से छोटी बेटी की उम्र महज 6 माह बताई गई है। अब इन तीनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि घटना को लेकर लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि 7 घंटे पहले शेखपुरा नगर थाना क्षेत्र के कमल गढ़ और एकसारी बीघा गांव के बीच एक हाइवा ट्रक और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई थी और 7 लोग घायल हुए थे। इस प्रकार जिले में 7 घंटे के भीतर दो अलग-अलग घटनाओं में हाइवा ट्रक की चपेट में आने से कुल 7 लोगों की जान जा चुकी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News