हाइड्रा की चपेट में आने से वृद्ध की मौत:सीवान में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, ड्राइवर हिरासत में

Dec 9, 2025 - 14:30
 0  0
हाइड्रा की चपेट में आने से वृद्ध की मौत:सीवान में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, ड्राइवर हिरासत में
सीवान में सोमवार की देर रात हाइड्रा वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए हाइड्रा वाहन और उसके चालक को पकड़ लिया तथा स्थानीय सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना बसन्तपुर थाना क्षेत्र के कोडर गांव स्थित पेट्रोल पम्प के पास की है। मृतक की पहचान लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के वाजितपुर निवासी अब्दुल रज्जाक मियां के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रज्जाक मियां सोमवार रात बाजार करने बसन्तपुर आए थे और खरीदारी के बाद अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान कोडर गांव के पेट्रोल पम्प के समीप सड़क निर्माण कार्य में उपयोग होने वाला हाइड्रा वाहन अचानक बेकाबू हो गया और रज्जाक मियां को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने सड़क किया जाम घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए और क्रोधित होकर बसन्तपुर–सीवान मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और दोषी चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में लगाए जा रहे भारी वाहनों का सही तरीके से संचालन नहीं किया जा रहा है, जिससे अक्सर हादसे की संभावनाएं बनी रहती हैं। सूचना मिलते ही बसन्तपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान भेज दिया। पुलिस ने ड्राइवर को लिया हिरासत में थाना प्रभारी ने बताया कि हाइड्रा और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है। परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि घटना अत्यंत दुखद है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही की भी जांच की जाएगी। हादसे के बाद क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसर गया है और गांव के लोग रज्जाक मियां की असामयिक मौत से व्यथित हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News