स्वीप आइकन नीतू चंद्रा ने इंजीनियरिंग कॉलेज में किया जागरूक:नवादा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए छात्रों को किया प्रेरित

Nov 7, 2025 - 22:30
 0  0
स्वीप आइकन नीतू चंद्रा ने इंजीनियरिंग कॉलेज में किया जागरूक:नवादा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए छात्रों को किया प्रेरित
नवादा के अभियंत्रण महाविद्यालय में बिहार स्वीप आइकन नीतू चंद्रा ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनाकर मतदान के प्रति अपना उत्साह प्रदर्शित किया। महाविद्यालय के शिक्षकों और अन्य आगंतुकों ने सेल्फी प्वाइंट पर तस्वीरें खिंचवाकर मतदान के महत्व को दर्शाया। कार्यक्रम में नवादा के जिलाधिकारी रवि प्रकाश भी उपस्थित थे। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए जिलेवासियों से लोकतंत्र की सफलता के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया। जिलाधिकारी ने नीतू चंद्रा को बुके देकर सम्मानित किया और कहा कि युवाओं को मतदान के महत्व के साथ-साथ इसकी प्रक्रिया और मशीनों के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। नीतू चंद्रा ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें बिहारी होने पर गर्व है क्योंकि उन्होंने अपनी शिक्षा बिहार से प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि पिछले 15 वर्षों से वह बिहारी भाषा में ऐसी लघु फिल्में बना रही हैं जिन्हें पूरा परिवार एक साथ देख सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह वोट मांगने नहीं, बल्कि यह बताने आई हैं कि मतदान करना आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए प्रेरित किया। चंद्रा ने कहा कि लोकतंत्र में आपकी सरकार ही आपके सपनों को पूरा करने में मदद कर सकती है, और यह आपके मताधिकार से ही संभव है। उन्होंने स्वयं मतदान करने के साथ-साथ अपने माता-पिता और परिजनों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया, ताकि सरकार उनके लिए आवश्यक नीतियां बना सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News