स्पेशल ओलंपिक्स-नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में बिहार ने जीता गोल्ड मेडल:कोलकाता में आयोजित हुई प्रतियोगिता, 20 राज्यों से 300 से ज्यादा खिलाड़ी हुए शामिल

Nov 21, 2025 - 23:30
 0  0
स्पेशल ओलंपिक्स-नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में बिहार ने जीता गोल्ड मेडल:कोलकाता में आयोजित हुई प्रतियोगिता, 20 राज्यों से 300 से ज्यादा खिलाड़ी हुए शामिल
स्पेशल ओलंपिक्स भारत–नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 में बिहार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता है। यह प्रतियोगिता कोलकाता में 17 से 21 नवंबर तक साईं स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित की गई थी। 20 राज्यों से 300 से ज्यादा खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए। बिहार से 3 प्रशिक्षकों तथा 7 खिलाड़ियों सहित 10 सदस्यीय टीम इस प्रतियोगिता में भाग ली थी। यह प्रतियोगिता वर्ल्ड समर गेम्स 2027 के लिए एक अहम क्वालिफायर के तौर पर आयोजित की गई थी। यह जीत अन्य खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने वाला इसकी जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि, 'शानदार खेल कौशल, तालमेल, अनुशासन और टीमवर्क दिखाते हुए बिहार के खिलाड़ियों ने रजत पदक अपने नाम किया है, जो बिहार के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है।' यह जीत बिहार के अन्य खिलाड़ियों का उत्साह और मनोबल बढ़ाने वाला है। कोचिंग स्टाफ में अजीत कुमार, गौरव कुमार, कुंदन कुमार पांडे और खिलाड़ियों में धीरज कुमार (कैप्टन), संतु कुमार, शेखर कुमार, सौम्या, मयंक कुमार, भास्कर तेजस्वी और तेजस किशोर शामिल रहे। - रवीन्द्रण शंकरण, महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण स्पेशल ओलंपिक्स एक स्ट्रक्चर्ड स्पोर्ट्स और डेवलपमेंट प्रोग्राम उन्होंने आगे कहा कि स्पेशल ओलंपिक्स भारत के सचिव संदीप कुमार, साउथ अमेरिका के चिली में होने वाले वर्ल्ड समर गेम्स 2027 के लिए फुटबॉल सिलेक्शन कमेटी के सदस्य भी हैं। संदीप कुमार भी बिहार के ही हैं, जो बिहार के लिए बहुत गर्व की बात है। स्पेशल ओलंपिक्स स्ट्रक्चर्ड स्पोर्ट्स और डेवलपमेंट प्रोग्राम के जरिए दिमागी तौर पर कमज़ोर लोगों को शारीरिक और मानसिक रूप से मज़बूत और सक्षम बनाने के लिए समर्पित है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News