स्क्रूटनी के दौरान लखीसराय से चार और सूर्यगढ़ा से दो नामांकन रद्द

Oct 19, 2025 - 04:30
 0  0
स्क्रूटनी के दौरान लखीसराय से चार और सूर्यगढ़ा से दो नामांकन रद्द
भास्कर न्यूज | लखीसराय बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 17 अक्टूबर को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद शनिवार को लखीसराय जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों लखीसराय और सूर्यगढ़ा में प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गई। स्क्रूटनी के दौरान लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से चार और सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से दो उम्मीदवारों के नामांकन पत्र आवश्यक कागजातों की कमी के कारण रद्द कर दिए गए। जांच के बाद लखीसराय से कुल 13 और सूर्यगढ़ा से 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे हैं। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित है।समय सीमा समाप्त होने के बाद शेष प्रत्याशियों के बीच विधिवत चुनाव चिह्न का आवंटन संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा किया जाएगा। स्क्रूटनी का कार्य लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम प्रभाकर कुमार एवं सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर राहुल कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ। लखीसराय में नामांकन वैध वाले उम्मीदवार स्क्रूटनी के बाद नामांकन फॉर्म में सभी कागजात दुरुस्त पाए जाने के कारण लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवार का पर्चा वैध पाया गया। लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के विजय कुमार सिन्हा, कांग्रेस के अमरेश कुमार, जन सुराज से सूरज कुमार, बहुजन समाज पार्टी से प्रवाल कुमार, समता पार्टी से रामजी मंडल, विकास योग्य पार्टी से उमा शंकर यादव, राष्ट्रीय लोक चेतना पार्टी से कुशो कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुबोध कुमार सुमन, अमरेश कुमार, अमरेश प्रसाद सिंह, विजय कुमार, विकास कुमार जगनानी, अभिषेक कुमार शामिल हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News