सुरक्षित इंटरनेट उपयोग को लेकर बच्चों को किया जागरूक
संवाददाता, जामताड़ा. जिले के नागरिकों को साइबर फ्रॉड से बचने व सुरक्षित इंटरनेट के उपयोग को लेकर जागरूक किया गया. डीसी रवि आनंद के निर्देश पर शुक्रवार को जिले के सभी 72 उच्च विद्यालयों में कार्यक्रम किया गया. डीसी रवि आनंद ने जेबीसी प्लस 2 सीएम उत्कृष्ट विद्यालय जामताड़ा का निरीक्षण कर बच्चों को साइबर सुरक्षा क्लब की जानकारी दी. कहा कि जैसे घर की सुरक्षा जरूरी होती है. वैसे ही बदलते माहौल में साइबर सिक्योरिटी एवं डिजिटल सुरक्षा भी बेहद अहम है. बच्चों से कहा कि आप सबों को पता होना चाहिए कि कितने प्रकार का साइबर क्राइम होता है. आज के दौर में पूरे विश्व में हरेक चीज इंटरनेट, कंप्यूटर, डिजिटल मशीनें, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोट यहां तक कि खेती बारी में भी इसका प्रयोग होने लगा है. अभी हमलोग फेज 1 में हैं, फेज 2 में जैसे आयेंगे आप लोगों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जानकारी दी जायेगी. इसके लिए डिजिटल लाइब्रेरी खोली जा रही है, इंस्टीट्यूट के जरिए कंप्यूटर एवं एआइ सर्टिफिकेट कोर्स भी कराए जा सकेंगे. मौके पर नामित अधिकारियों ने छात्र छात्राओं को आज के डिजिटल युग में इंटरनेट के तेजी से बढ़ते उपयोग के साथ- साथ बढ़ रहे साइबर फ्रॉड को लेकर जागरूक किया. मौके पर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी संतोष कुमार घोष, प्रभारी प्राचार्य एबीमाइल टुडू आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सुरक्षित इंटरनेट उपयोग को लेकर बच्चों को किया जागरूक appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0