सीवान में रंगदारी मांगने के आरोप में तीन गिरफ्तार:पुलिस ने पिस्टल, कट्टा, कारतूस और गांजा किया बरामद

Nov 18, 2025 - 22:30
 0  0
सीवान में रंगदारी मांगने के आरोप में तीन गिरफ्तार:पुलिस ने पिस्टल, कट्टा, कारतूस और गांजा किया बरामद
सीवान के महाराजगंज थाना क्षेत्र में रंगदारी मांगने और हत्या की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से लोडेड पिस्टल, देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, धारदार चाकू, मोबाइल फोन और करीब 2 किलो गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद किया है। एसडीओ ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी मंगलवार को महाराजगंज के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) अमन ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 17 नवंबर की रात 8:45 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम इन्दौली स्थित कलक्ट्रीक पोखरा के पास कुछ अपराधी किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। तुरंत थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई और छापेमारी की गई। छापेमारी कर तीन युवक पकड़े गए पुलिस ने मौके से तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 11 नवंबर को महाराजगंज रेलवे स्टेशन के पास स्थित आदित्य होटल से 2 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी। पैसे नहीं देने पर होटल संचालक की हत्या की योजना भी बनाई जा रही थी। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पुलिस ने जिन तीन युवकों को पकड़ा है, उनकी पहचान इस प्रकार है, रंजन कुमार गिरी (21 वर्ष) पिता हृदया गिरी, निवासी रुकुन्दीपुर (थाना दरौंदा), गोलु कुमार सिंह (22 वर्ष) पिता राजकिशोर सिंह, निवासी भिखाबांध (दरौंदा), दीपांशु उर्फ रॉकी सिंह (22 वर्ष) पिता विजेंद्र सिंह, निवासी रुकुन्दीपुर (दरौंदा) बरामद हथियार और सामान रंगदारी, हत्या की साजिश और संगठित अपराध में संलिप्त पुलिस के अनुसार तीनों युवक एक साथ मिलकर रंगदारी व अन्य गंभीर अपराधों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इनकी गतिविधियों पर पहले भी निगरानी थी। कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ हथियार अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट और रंगदारी सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। गिरफ्तार युवकों को न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News