सीवान में ज्वेलरी चोरी के आरोप में महिला-लड़की की पिटाई:अस्पताल रोड पर भीड़ ने पीटा, एक घंटे तक नहीं पहुंची पुलिस

Oct 15, 2025 - 20:30
 0  0
सीवान में ज्वेलरी चोरी के आरोप में महिला-लड़की की पिटाई:अस्पताल रोड पर भीड़ ने पीटा, एक घंटे तक नहीं पहुंची पुलिस
सीवान के अस्पताल रोड में बुधवार को भीड़ ने गहने चोरी के आरोप में एक महिला और एक लड़की की सरेआम पिटाई कर दी। घटना के दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और कई लोग मौका-ए-वारदात पर तमाशबीन बने रहे। हैरानी की बात यह रही कि पूरा घटनाक्रम नगर थाना से महज कुछ दूरी पर हुआ, लेकिन पुलिस करीब एक घंटे तक मौके पर नहीं पहुँची। मामले की जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के शांतिवट वृक्ष के पास हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कन गांव की कुछ महिलाएं बाजार करने आई थीं। उसी दौरान उनके गहने चोरी हो गई और आस-पास मौजूद लोगों ने कथित रूप से चोरी करते हुए कुछ महिलाओं को देख लिया और उनका पीछा करते हुए अस्पताल रोड तक पहुंचे। वहां भीड़ ने एक महिला और एक लड़की को पकड़ लिया और दोनों की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। गोद में एक छोटे बच्चे को लिए हुई थी महिला प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के दौरान कई लोग मौके पर जुटे और बिना किसी जांच या पुष्टि के दोनों को मारते रहे। बताया जा रहा है कि जिस महिला पर आरोप लगाया गया था, वह अपनी गोद में एक छोटे बच्चे को लिए हुई थी। पिटाई के दौरान बच्चा लगातार रोता रहा, मगर भीड़ ने उसकी भी परवाह नहीं की। इस दौरान पुलिस की अनुपस्थिति ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया। आखिरकार, स्थानीय लोगों के विरोध के बाद कुछ लोगों ने दोनों महिलाओं को एक ऑटो में बैठाकर वहां से हटाया। झूठा इल्जाम लगाकर पीटने का लगाया आरोप जब पिटाई कर रहे लोगों से पूछा गया तो उनका कहना था कि दोनों महिलाओं ने गहने चोरी किए हैं और उन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया है। वहीं, पिटाई झेल रही लड़की ने कहा कि वह गोपालगंज के मीरगंज की रहने वाली है और निर्दोष है। उसने आरोप लगाया कि उस पर झूठा इल्जाम लगाकर पीटा गया। घटना को लेकर जब नगर थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News