सिगरेट उधार नहीं देने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या:सुपौल में बकाया पैसे मांगने पर हुआ था विवाद, आक्रोशित लोगों ने जताया विरोध

Oct 11, 2025 - 00:30
 0  0
सिगरेट उधार नहीं देने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या:सुपौल में बकाया पैसे मांगने पर हुआ था विवाद, आक्रोशित लोगों ने जताया विरोध
सुपौल सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरो चौक के पास शुक्रवार की शाम उधार सिगरेट नहीं देने को लेकर हुई कहासुनी के बाद एक युवक ने पान दुकानदार को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान किशनपुर थाना क्षेत्र स्थित किशनपुर निवासी किशोर मुखिया के बेटे धीरज कुमार(25) उर्फ साजन मुखिया के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि धीरज के पिता का निधन उसके बचपन में ही हो गया था। वह अपने ननिहाल बैरो गांव में पिछले कई वर्षों से पान की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। बकाया पैसे मांगने पर मारी गोली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम उसकी दुकान पर एक युवक आया और सिगरेट उधारी में मांगा। धीरज ने यह कहते हुए उधारी देने से इनकार कर दिया कि पिछली उधारी का पैसा अभी तक नहीं दिया गया है। इस बात से नाराज होकर आरोपी युवक ने अपनी कमर से पिस्तौल निकाली और पास से ही धीरज को गोली मार दी। गोली उसकी बाईं पसली में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू की। वहीं, घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सुपौल–नव्हट्टा मुख्य मार्ग को बैरो बाजार में जाम कर विरोध जताया। मृतक अपने पीछे दो छोटे बच्चो को अपने पीछे छोड़ गया है। उसका ससुराल पूरीख गांव में है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी घटना की जानकारी मिलते ही डीएम सावन कुमार के निर्देश पर एसडीएम इंद्रवीर कुमार और एसपी शरथ आर.एस. ने भी मामले की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News