सांसद चंदन सिंह बोले लोग क्या बोल रहे हैं इसकी मुझे परवाह नहीं जनता की आवाज हमेशा उठाता रहूंगा
जात पात से ऊपर उठकर मैंने काम किया - चंदन सिंह

सांसद चंदन सिंह ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र में आने वाले हिसुआ विधानसभा के गांवों का दौरा किया।अपने सांसद फंड से दिए गए लाखों रुपए के योजनाओं का उद्धघाटन करते हुए जनसंवाद किया।विधानसभा क्षेत्र के रुन्नीपुर,अकबरपुर प्रखंड परिसर में बने डॉ भीम राव अम्बेडकर पर माल्यार्पण करते हुए सांसद ने संविधान विशेषज्ञ बाबा साहब अम्बेडकर को नमन किया।हालांकि सांसद ने हिसुआ बाज़ार में शो रूम का उदघाटन भी किया।सांसद ने पत्रकारों को बताया कि हमनें जात पात से ऊपर उठकर सभी वर्गों के लोगों को सम्मान दिया और देते रहेंगे। नवादा संसदीय क्षेत्र की जनता ने मुझे चुना है।जनता का सेवक,बेटा,भाई बनकर हमेशा उनके सुख दुःख में खड़ा रहूंगा।
What's Your Reaction?






