सहरसा में हाईकोर्ट के आदेश पर बन रहा ओवरब्रिज:किशोर कुमार बोले-सरकार नहीं, कोर्ट के हस्तक्षेप का नतीजा, आज करेंगे नामांकन

Oct 16, 2025 - 08:30
 0  0
सहरसा में हाईकोर्ट के आदेश पर बन रहा ओवरब्रिज:किशोर कुमार बोले-सरकार नहीं, कोर्ट के हस्तक्षेप का नतीजा, आज करेंगे नामांकन
सहरसा में जन सुराज पार्टी के प्रदेश महासचिव और विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी किशोर कुमार ने बुधवार शाम एक प्रेस वार्ता की। उन्होंने दावा किया कि सहरसा का ओवरब्रिज सरकार की पहल से नहीं, बल्कि उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के कारण बन रहा है। कुमार ने कहा कि यदि अदालत ने आदेश नहीं दिया होता, तो शहर आज भी भीषण जाम की समस्या से जूझ रहा होता। किशोर कुमार ने सत्ताधारी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, "जिसने दर्द दिया, वही अब दवा देने की बात कर रहे हैं।" उन्होंने आरोप लगाया कि ओवरब्रिज निर्माण में सबसे बड़ी बाधा इन्हीं लोगों ने खड़ी की थी। कुमार के अनुसार, पिछले 20 वर्षों से एनडीए की सत्ता में रहने के बावजूद सहरसा की जनता को यह बुनियादी सुविधा नहीं मिल पाई। जाम में फंसने से मरीजों की मौत उन्होंने शहर के बंगाली बाजार और थाना चौक जैसे इलाकों में रोजाना लगने वाले जाम का जिक्र किया। कुमार ने बताया कि इस जाम के कारण कई एम्बुलेंस फंस गई, जिससे मरीजों की मौत तक हो चुकी है। उन्होंने सत्ता में बैठे जनप्रतिनिधियों पर जनता की तकलीफों के प्रति उदासीनता का आरोप लगाया। गरीबी और शिक्षा की कमी पर दिया जोर किशोर कुमार ने सहरसा सहित पूरे बिहार की प्रमुख समस्याओं के रूप में पलायन, गरीबी और शिक्षा की कमी को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी इन्हीं मुद्दों को लेकर मैदान में है। पार्टी का चुनाव चिन्ह 'स्कूल बैग' शिक्षा के प्रति जागरूकता और एक नए बिहार की उम्मीद का प्रतीक है। कुमार ने जोर दिया कि शिक्षा ही बिहार को पलायन और बेरोजगारी की जंजीरों से मुक्त करा सकती है। उन्होंने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और जन सुराज इस बदलाव की लड़ाई लड़ रहा है। किशोर कुमार ने घोषणा की कि वे 16 अक्टूबर को अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। उन्होंने जनता के सहयोग से सहरसा के विकास का नया अध्याय लिखने का संकल्प दोहराया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News