समृद्धि यात्रा का दूसरा फेज; CM नीतीश आज समस्तीपुर जाएंगे:827 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात देंगे; इंजीनियरिंग स्टूडेंट से बात भी करेंगे

Jan 29, 2026 - 08:30
 0  0
समृद्धि यात्रा का दूसरा फेज; CM नीतीश आज समस्तीपुर जाएंगे:827 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात देंगे; इंजीनियरिंग स्टूडेंट से बात भी करेंगे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा आज समस्तीपुर पहुंचेगी। इस दौरान सीएम नीतीश सरायरंजन‎ और जितवारपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्य कार्यक्रम स्थल शहर से सटे हाउसिंग बोर्ड मैदान में होगा। सीएम नीतीश सरायगंज में 827 करोड़ की लागत वाली जिले की अलग-अलग विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।‎ इसके बाद राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में करीब 25 स्टॉलों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री पटना से हैलीकॉप्टर से सरायरंजन इंजीनियरिंग कॉलेज के पास नरघोघी में उतरेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री कालेज कैंपस में एक‎ करोड़ 22 लाख की लागत से नवनिर्मित इम्यूनिटी भवन का‎ उद्घाटन करेंगे। साथ ही इंजीनियरिंग के छात्रों‎ के लिए बने वर्क शॉप, क्लास रूम और छात्र-छात्राओं की ओर से बनाए गए ‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎प्रोजेक्ट का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वे स्टूडेंट से‎ बातचीत भी करेंगे। 71 योजनाओं का करेंगे शिलान्यास समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों से जुड़े 71 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जिसकी कुल लागत 470.24 करोड़ रुपए हैं। जबकि विभिन्न विभागों की 74 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। जिसकी कुल लागत 273 .22 करोड़ रुपए हैं। इसके अलावा विभिन्न विभागों के अधीन कुल 43 योजनाओं का कार्यारंभ करेंगे। जिसकी लागत 83.89 करोड़ रुपए हैं। सबसे अधिक 40 योजनाओं का शिलान्यास भवन निर्माण सह ग्रामीण पंचायती राज विभाग का है। जिस पर 103 करोड़ रुपए खर्च होगा। सरारंजन के बाद जितवारपुर जाएंगे मुख्यमंत्री सरायरंजन के बाद मुख्यमंत्री जितवारपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड मैदान पहुंचेंगे। यहां से वे बूढ़ी गंडक नदी पर राजघाट में निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री मुक्तापुर मोईन में चल रहे पर्यटन स्थल के निर्माण कार्य का जायजा लेंगे। करीब 40 करोड़ की लागत से चल रहे इस काम को देखने के लिए सीएम जाएंगे। पिछले साल प्रगति यात्रा के दौरान यहां उन्होंने काम की शुरूआत की थी। इसके अलावा मुख्यमंत्री पिछले वर्ष प्रगति यात्रा के दौरान शिलान्यास किए गए निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे। हाउसिंग बोर्ड में करेंगे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हाउसिंग बोर्ड मैदान में ही सरायरंजन से लौटने के बाद मुख्यमंत्री जिले में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करेंगे, जिसके बाद वे सभा को संबोधित करेंगे। सभा स्थल पर करीब 10 हजार लोगों को बैठने की व्यवस्था की गई। एक जर्मन हैंगर का निर्माण कराया गया है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जदयू के कार्यकर्ताओं ने भी भव्य तैयारी की है। पहले फेज में इन जिलों में पहुंची समृद्धि यात्रा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News