समस्तीपुर में मतदान कर्मियों का दूसरे फेज की ट्रेनिंग खत्म:डीएम बोले- निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वोटिंग हमारी प्राथमिकता, हर मतदानकर्मी लोकतंत्र की आधारशिला

Oct 26, 2025 - 20:30
 0  0
समस्तीपुर में मतदान कर्मियों का दूसरे फेज की ट्रेनिंग खत्म:डीएम बोले- निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वोटिंग हमारी प्राथमिकता, हर मतदानकर्मी लोकतंत्र की आधारशिला
समस्तीपुर में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत मतदान कर्मियों के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मतदान दलों को निर्वाचन प्रक्रिया, उनके दायित्वों और आचार संहिता की विस्तृत जानकारी प्रदान करना था। प्रशिक्षण का आयोजन संत कबीर महाविद्यालय, समस्तीपुर और डीएवी पब्लिक स्कूल, मोहनपुर में किया गया। संत कबीर कॉलेज में प्रथम पाली में 131-कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया, जबकि द्वितीय पाली में 131-कल्याणपुर और 132-वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया गया। डीएवी पब्लिक स्कूल केंद्र पर 133-समस्तीपुर, 134-उजियारपुर, 135-मोरवा और 136-सरायरंजन विधानसभा क्षेत्रों के मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। ट्रेनिंग के दौरान टीम भावना से काम करने पर दिया जोर प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को टीम भावना से कार्य करने पर जोर दिया गया, ताकि पूरी निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और त्रुटिहीन तरीके से संपन्न हो सके। प्रशिक्षण के उपरांत, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन लिंक के माध्यम से सभी कर्मियों की परीक्षा भी ली गई। यह पूरा प्रशिक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी समस्तीपुर रोशन कुशवाहा के निर्देशन में आयोजित हुआ। उन्होंने प्रशिक्षण स्थलों का निरीक्षण किया और कर्मियों से कहा कि "हर मतदान कर्मी लोकतंत्र की आधारशिला है। आपकी जिम्मेदारी सिर्फ मतदान संपन्न कराने की नहीं, बल्कि मतदाता के विश्वास को बनाए रखने की भी है।" जनरल ऑब्जर्वर ने भी ट्रेनिंग सेंटर्स का किया निरीक्षण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त जनरल ऑब्जर्वर बी. माहेश्वरी ने भी प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण प्रक्रिया की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया और मतदान कर्मियों को निर्वाचन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में सजग और संवेदनशील रहने की सलाह दी। मुख्य मास्टर ट्रेनर सतीश यादव एवं तनवीर आलम ने प्रशिक्षण का सफल संचालन किया। डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलेश कुमार, राकेश कुमार, अबू उमारा नदीम, अरुण कुमार और अभिषेक कुमार अभय ने प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था संभाली। नोडल पदाधिकारी सह जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने लगातार दोनों प्रशिक्षण केंद्रों का भ्रमण एवं मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्ता सुनिश्चित की। यह प्रशिक्षण जिले में निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और प्रभावी ढंग से संपन्न कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News