सन्हौला में यूरिया खाद की कालाबाजारी जारी:किसानों से 266 की जगह 450 रुपए वसूले जा रहे; अधिकारी मौन

Dec 20, 2025 - 01:30
 0  0
सन्हौला में यूरिया खाद की कालाबाजारी जारी:किसानों से 266 की जगह 450 रुपए वसूले जा रहे; अधिकारी मौन
भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड मुख्यालय से मात्र पांच सौ मीटर दूर सन्हौला मार्केट में यूरिया खाद की कालाबाजारी खुलेआम चल रही है। सरकार द्वारा निर्धारित 266 रुपए प्रति बोरी की जगह स्थानीय दुकानदार किसानों से 400 से 450 रुपए तक वसूल रहे हैं, जिससे किसान आर्थिक शोषण का शिकार हो रहे हैं। दुकानदारों पर मनमाने ढंग से कीमत वसूली का आरोप प्रखंड क्षेत्र में लगभग 38 अधिकृत खाद दुकानें संचालित हैं। इनमें से कई दुकानों पर किसानों से मनमाने ढंग से अधिक कीमत वसूली जा रही है। इस स्थिति से सरकार के किसानों की आय दोगुनी करने के दावों पर सवाल उठते हैं। नाम न छापने की शर्त पर एक किसान ने बताया कि वह हरिओम ट्रेडर्स (खाद दुकान) पर खाद लेने गया था। दुकान संचालक कैलाश ने उससे कहा कि सीजन चल रहा है और रेट बढ़ गया है। उसने किसान को केमिकल के साथ एक बोरी खाद 450 रुपए में और बिना केमिकल के 400 रुपए में देने की बात कही। मजबूरी में किसान को अधिक कीमत देकर खाद खरीदनी पड़ी। मामले को लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी से नहीं हो पाया संपर्क इस मामले को लेकर संवाददाता ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनामिका कपूर से संपर्क करने का प्रयास किया। उनके कार्यालय में अनुपस्थित होने के बाद फोन पर उनसे बात की गई। जब उनसे किसानों से अधिक कीमत वसूले जाने और इससे जुड़े वीडियो साक्ष्य के बारे में पूछा गया, तो कुछ देर बाद उनका सरकारी मोबाइल नंबर किसी अन्य व्यक्ति के पास चला गया। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने कहा कि वे जानकारी लेकर बाद में बताएंगे। यह स्थिति कई सवाल खड़े करती है कि जब सरकारी मोबाइल नंबर किसी अधिकारी को आवंटित होता है, तो वह किसी अन्य व्यक्ति के पास कैसे पहुंचा। कार्रवाई से जुड़ा बयान स्वयं अधिकारी को देना चाहिए था। दैनिक भास्कर के पास अधिक कीमत पर यूरिया खाद बेचने का वीडियो साक्ष्य भी मौजूद है। इस मामले में प्रशासन द्वारा किसानों को राहत देने के लिए ठोस कदम उठाने का इंतजार है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News