भागलपुर में 12वां रंग महोत्सव शुरू:नाट्यग्राम का उद्घाटन, 22 दिसंबर तक चलेगा कार्यक्रम

Dec 20, 2025 - 01:30
 0  0
भागलपुर में 12वां रंग महोत्सव शुरू:नाट्यग्राम का उद्घाटन, 22 दिसंबर तक चलेगा कार्यक्रम
भागलपुर में 12वें रंग महोत्सव का आगाज हो गया है। रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित इस महोत्सव के तहत 19 दिसंबर को डोकानियां धर्मशाला परिसर में "नाट्यग्राम" का उद्घाटन किया गया। यह महोत्सव 20 से 22 दिसंबर तक कला केंद्र लाजपत पार्क में चलेगा। डॉक्टर आरपी रोड स्थित डोकानियां धर्मशाला परिसर में आगत कलाकारों और आयोजन समिति के सदस्यों ने नारियल फोड़कर व फीता काटकर नाट्यग्राम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अन्नाजोरे, जोरहाट, असम; गीता थिएटर, जमशेदपुर, झारखंड; और रंग पटना के निर्देशक व उनके दल के सभी सदस्य मौजूद रहे। यह महोत्सव अपसंस्कृति के खिलाफ रंगकर्म, लोककला और राष्ट्रीय एकता को समर्पित है। इसका उद्देश्य कला और संस्कृति के माध्यम से सामाजिक संदेश देना है। कल मंचित होने वाले नाटक 'विदेशिया' के निर्देशक ने शहरवासियों से अपील की कि वे भिखारी ठाकुर की इस अमर रचना को देखने के लिए शाम को कला केंद्र अवश्य आएं। उन्होंने कहा कि रंग महोत्सव एक विशाल आयोजन है और उन्हें हर साल बहुत प्यार व स्नेह मिलता है, इसलिए वे प्रत्येक वर्ष इसमें शिरकत करते हैं। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य तरुण घोष, अरविंद आनंद, प्रकाश चौधरी, जयंत जलद, तकी अहमद जावेद, सुनील कुमार, अरविंद कुमार, मनीष कुमार, प्रणव कुमार, सत्येन भास्कर और शांतनु गांगुली सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News