शेखपुरा में पुलिस को देखकर तस्कर भागे:एक बोरा शराब-बिना नंबर की बाइक जब्त, गश्ती के दौरान पुलिस को मिली सफलता

Nov 16, 2025 - 22:30
 0  0
शेखपुरा में पुलिस को देखकर तस्कर भागे:एक बोरा शराब-बिना नंबर की बाइक जब्त, गश्ती के दौरान पुलिस को मिली सफलता
शेखपुरा के कोरमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गश्ती के दौरान शराब तस्करों से 15 लीटर शराब और एक बिना नंबर की बाइक जब्त की है। पुलिस टीम को देखकर दो तस्कर शराब की खेप और बाइक छोड़कर भागने में सफल रहे। यह घटना बेलौनी गांव के पास हुई। बरामद शराब 25 प्लास्टिक पाउचों में बंद थी, जिसकी कुल मात्रा 15 लीटर है। जब्त की गई बाइक बिना नंबर के थी। कोरमा थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर मुरारी कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गश्ती पर थी। बेलौनी गांव के पास सामने से आ रहे बाइक सवार दो तस्करों ने पुलिस वाहन को देखते ही बोरे में बंद शराब सड़क किनारे फेंक दी और बाइक छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे सड़क से खेत में कूदकर झाड़ियों में छिपकर भागने में सफल रहे। तस्कर नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के इसूआ गांव की ओर से शेखपुरा की तरफ सहरा टाल क्षेत्र होते हुए आ रहे थे। इस संबंध में कोरमा थाना में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है और उनकी पहचान होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News