शिवहर से जन सुराज ने नीरज सिंह को दिया टिकट:17 को करेंगे नामांकन; बोले- शिवहर के विकास को नई दिशा देंगे

Oct 15, 2025 - 16:30
 0  0
शिवहर से जन सुराज ने नीरज सिंह को दिया टिकट:17 को करेंगे नामांकन; बोले- शिवहर के विकास को नई दिशा देंगे
जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी दूसरी प्रत्याशी सूची जारी कर दी है। इस सूची में युवा उद्योगपति और समाजसेवी नीरज सिंह को शिवहर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर ने उन्हें अधिकृत रूप से टिकट सौंपा। जन सुराज की दूसरी सूची जारी होने के बाद शिवहर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। नीरज सिंह के नाम की घोषणा से जिले के राजनीतिक समीकरणों में नई चर्चा शुरू हुई है। उन्हें क्षेत्र में एक युवा, ऊर्जावान और समाजसेवा से जुड़े चेहरे के रूप में देखा जाता है। सम्मान और बड़ी जिम्मेदारी दोनों- नीरज सिंह टिकट मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए नीरज सिंह ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन पर जो विश्वास जताया है, वह उनके लिए सम्मान और बड़ी जिम्मेदारी दोनों है। उन्होंने शिवहर की जनता की खुशहाली और विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया। नीरज सिंह ने बताया कि जनता से सीधा संवाद और जनसमस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके लिए शिवहर की जनता के लिए एक टोल-फ्री नंबर जारी किया जाएगा, जिसके माध्यम से लोग अपनी समस्याएं सीधे उन तक पहुंचा सकेंगे। '24 घंटे में हमारे पास पहुंचेगी समस्या' उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि जनता और जनप्रतिनिधि के बीच कोई दूरी न रहे। जो भी समस्या होगी, वह 24 घंटे में हमारे पास पहुंचेगी और उसका समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।" नीरज सिंह ने शिवहर के लोगों से अपील की कि वे इस चुनाव को शिवहर के भविष्य के चुनाव के रूप में देखें। उन्होंने कहा, "हम राजनीति को सेवा का माध्यम बनाना चाहते हैं, सत्ता का नहीं। शिवहर की जनता ने हमेशा जागरूकता दिखाई है, अब वक्त है कि विकास के नए रास्ते पर कदम बढ़ाया जाए।" 17 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वे 17 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने सभी समर्थकों और शिवहर की जनता को इस अवसर पर शामिल होने का आमंत्रण दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News