शराबी युवक ने थाने के हाजत में किया हंगामा:जमुई में पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा, अफसरों से भी की बदतमीजी

Nov 28, 2025 - 18:30
 0  0
शराबी युवक ने थाने के हाजत में किया हंगामा:जमुई में पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा, अफसरों से भी की बदतमीजी
जमुई के टाउन थाना क्षेत्र में शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पहले गांव में उत्पात मचाया और फिर थाने के हाजत में भी घंटों हंगामा किया। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह घटना उझंडी गांव की है, जहां उझंडी निवासी मिथुन कुमार शराब के नशे में धुत होकर आने-जाने वाले यात्रियों के साथ बदतमीजी कर रहा था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना टाउन थाने की पुलिस को दी। पांच घंटे तक जमकर हंगामा किया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे मिथुन कुमार को गिरफ्तार कर टाउन थाने ले आई। उसे हाजत में रखा गया, जहां उसने करीब पांच घंटे तक जमकर हंगामा किया। इस दौरान उसने हाजत में मौजूद पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के साथ भी बदतमीजी की। मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले गए शुक्रवार दोपहर बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। टाउन थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि शराब के नशे में हंगामा कर रहे युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News