वोटिंग के बीच 151 लोगों को हिरासत में लिया गया:मतदान होने के बाद छोड़ा, बांका में 70.45% वोटर्स ने अपने मताधिकार का किया इस्तेमाल

Nov 12, 2025 - 10:30
 0  0
वोटिंग के बीच 151 लोगों को हिरासत में लिया गया:मतदान होने के बाद छोड़ा, बांका में 70.45% वोटर्स ने अपने मताधिकार का किया इस्तेमाल
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में मंगलवार को बांका की पांच विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हो गया। जिले में 70.45% वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के साथ ही अब 58 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में कैद हो गया है। डीएम बोले- मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा वोटिंग खत्म होने के बाद देर शाम जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया, जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। उन्होंने कहा, 14 नवंबर को काउंटिंग का काम पीबीएस कॉलेज और केंद्रीय विद्यालय में किया जाएगा। यहां 14 टेबलों पर मतों की गिनती होगी। काउंटिंग की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर पहले ही शुरू कर दी गई है। एसपी ने कहा- चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रही। सावधानी के तौर पर 151 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिन्हें मतदान समाप्ति के बाद रिहा कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली, जिससे स्पष्ट है कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रही। प्रशासनिक अधिकारियों ने किया लगातार निरीक्षण दिनभर डीएम और एसपी विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। उन्होंने पिंक बूथों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक जाकर मतदाताओं से संवाद किया और उन्हें निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। समाहरणालय स्थित नियंत्रण कक्ष से हर दो घंटे पर मतदान प्रतिशत की जानकारी ली जाती रही। 68.91% से बढ़कर 70.45% पहुंचा मतदान जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक 68.91 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।अंतिम रिपोर्ट के अनुसार यह आंकड़ा बढ़कर 70.45 प्रतिशत तक पहुंच गया।पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया। डीएम ने मतदाताओं का जताया आभार डीएम नवदीप शुक्ला ने जिलेवासियों को बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, बांका जिले के मतदाताओं ने जिस सजगता और जिम्मेदारी के साथ मतदान किया है, वह लोकतंत्र के प्रति उनकी जागरूकता का प्रतीक है। शांतिपूर्ण मतदान से जिले में उत्सव का माहौल कुल मिलाकर, प्रशासन की सख्त निगरानी, सुरक्षा बलों की सक्रियता और जनता की भागीदारी के कारण बांका जिले में मतदान का यह चरण पूरी तरह शांतिपूर्ण और सफल रहा। बूथों पर दिनभर उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला, जहां पहली बार वोट डालने वाले युवा सेल्फी लेते नजर आए और बुजुर्गों ने लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी निभाई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News