वैशाली में दो लाख रुपए की छिनतई:​​​​​​​बाइक सवार अपराधियों ने युवक से थैला छीना, जमीन बेचकर मिला था पैसा

Oct 11, 2025 - 08:30
 0  0
वैशाली में दो लाख रुपए की छिनतई:​​​​​​​बाइक सवार अपराधियों ने युवक से थैला छीना, जमीन बेचकर मिला था पैसा
वैशाली के तिसीऔता थाना क्षेत्र के डभैच्छ चौक पर दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने दो लाख रुपए से भरा एक थैला झपट लिया। घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस की गश्ती टीम ने अपराधियों का पीछा किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे। पीड़ित युवक ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित युवक की पहचान तिसीऔता धर्मपुर गांव निवासी स्वर्गीय नरेश पासवान के बेटे विक्रम कुमार के रूप में हुई है। विक्रम ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी जमीन बेचने के लिए एक व्यक्ति से बात की थी। खरीदार ने उसे महुआ सेंट्रल बैंक से दो लाख रुपए निकालकर दिए थे। आरोपी समस्तीपुर की ओर फरार पैसा लेकर विक्रम बस से डभैच्छ चौक पहुंचा था। बस से उतरकर वह कुछ दूर पैदल चला ही था कि पीछे से आए अपाचे बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे टक्कर मार दी। जब तक वह कुछ समझ पाता, अपराधियों ने उसके हाथ से रुपयों से भरा थैला छीन लिया और समस्तीपुर की ओर फरार हो गए। छिनतई होने पर विक्रम ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर चौक पर मौजूद पुलिस की गश्ती टीम ने तुरंत भाग रहे अपराधियों का पीछा किया। हालांकि, बाइक सवार अपराधी पुलिस के हाथ नहीं लग सके और मौके से भागने में सफल रहे। CCTV खंगाल रही पुलिस घटना की सूचना मिलते ही तिसीऔता थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके। घटना की सूचना मिलते ही तिसीऔता थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी सांवरिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी के साथ चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। पीड़ित के आवेदन पर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी सांवरिया ने बताया कि डभैच्छ चौक पर एक युवक से दो लाख रुपये की छिनतई की सूचना मिली थी। पुलिस ने अपराधियों का पीछ़ा भी किया है। लेकिन अपराधी भागने में सफल रहा। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। युवक के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News