विशाल प्रशांत- तरारी का संपूर्ण विकास ही हमारा संकल्प:बीजेपी प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान, बोले- जनता के आशीर्वाद से अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे

Oct 23, 2025 - 12:30
 0  0
विशाल प्रशांत- तरारी का संपूर्ण विकास ही हमारा संकल्प:बीजेपी प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान, बोले- जनता के आशीर्वाद से अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे
आरा के तरारी विधानसभा क्षेत्र से राजग समर्थित भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने गुरुवार को जनसंपर्क अभियान चलाया। डुमरिया पंचायत अंतर्गत धनगावा, कपूरडिहरा, डुमरिया, सुरमाना, धर्मदासडिहरी, गोपालपुर और बक्संडा गांव में आम जनता से वोट की अपील की। इस दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह फूल-माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए विशाल प्रशांत ने कहा कि उपचुनाव में आपके आशीर्वाद से मैं विधायक बना था। अपने अल्प कार्यकाल में तरारी की हर गली-मोहल्ले तक विकास की किरण पहुंचाने का प्रयास किया है। आप सबों के आशीर्वाद से तरारी के विकास की गाड़ी को फिर से पटरी पर लाने का काम किया। आज सड़क, नाली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार गांव-गांव तक हुआ है। अगर काम करने की नीयत और जज्बा हो, तो समय कम होने के बावजूद भी विकास संभव है। आपके सहयोग से अगर दोबारा मौका मिला, तो अधूरे कार्यों को पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से पूरा किया जाएगा। आपका मत बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित होगा बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने आगे कहा कि जब इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व पूर्व विधायक सुनील पांडेय जी कर रहे थे, तब विकास कार्य तेजी से हुए थे। जहां सड़कें नहीं थीं, वहां पक्की सड़कें बनीं। लेकिन पिछले नौ सालों में सड़क, अस्पताल और स्कूल जैसी बुनियादी सुविधाएं जर्जर हो गईं। अब हमने फिर से इन क्षेत्रों में सुधार की प्रक्रिया शुरू की है। जनता का एक-एक मत केवल व्यक्ति के लिए नहीं, बल्कि क्षेत्र के विकास, राष्ट्र सेवा और बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित होगा। भाजपा और एनडीए के पक्ष में मतदान कर विकास यात्रा को निरंतर बनाए रखें। जनसंपर्क के दौरान श्रीराम साह, विजय महतो, पवन किशोर शर्मा, बीजेपी नेता आदित्य मुनि सिंह, मुंद्रिका पासवान, अजय मेहता, महावीर साह, रमाकांत राजवार, रविकांत सिंह, महेश पांडेय समेत समर्थक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News