विधानसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों को दी जा रही ट्रेनिंग:भारत निर्वाचन आयोग और IIIDEM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दी जानकारी
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत भारत निर्वाचन आयोग और IIIDEM (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट) ने गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारियों और उप निर्वाचन पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी। यह ट्रेनिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई। प्रशिक्षण में निर्वाचन संचालन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी दी गई। इसमें डीईएमपी, कानून-व्यवस्था, संवेदनशीलता मानचित्रण (वल्नरेबिलिटी मैपिंग), ईवीएम-वीवीपैट, मतदाता सूची (इलेक्ट्रोरोल), स्वीप, व्यय निगरानी, आईटी एप्लिकेशन, आदर्श आचार संहिता (मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट), एमसीएम, पेड न्यूज, सोशल मीडिया, हेट स्पीच और फेक न्यूज जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल रहे। जमुई के अधिकारी भी जुड़े जमुई में आयोजित इस प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन (भा.प्र.से.), अपर समाहर्ता सह एआरओ, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह गोपनीय प्रभारी, नजारत उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी और उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित विभिन्न नोडल अधिकारी समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ से शामिल हुए। उद्देश्य: पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव अधिकारियों ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विधानसभा चुनावों के सुचारू, पारदर्शी और शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करना है। निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को तैयारी समय पर पूरी करने और मतदाताओं तक जागरूकता अभियान (SWEEP) के जरिए संदेश पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0