विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज किये गये गिरफ्तार

Jan 19, 2026 - 00:30
 0  0
विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज किये गये गिरफ्तार

भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत बरैपुरा पुल के पास विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को नौला पुलिस शिविर प्रभारी अकरम खान ने गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नौला पुलिस शिविर प्रभारी अकरम खान के नेतृत्व में गठित पुलिस बल संध्या गश्ती के दौरान बरैपुरा पुल के पास विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान पुलिस गाड़ी को देखकर बरैपुरा पुल के पास दो युवक बोरे में ले जा रहे शराब को फेंक कर भागने लगा, पुलिस टीम तत्परता दिखाते हुए दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही, फेंके हुए बोरे की तलाशी ली गयी, तो उसमें 375 एमएल वाली 29 बोतल रॉयल स्टैग कंपनी के विदेशी शराब पाया गया. वहीं गिरफ्तार हुए युवक की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के बरहारा गांव निवासी वैधनाथ महतों के पुत्र गुलशन कुमार व बलवंत महतों के पुत्र विक्रम कुमार के रूप में हुई. गिरफ्तार किये गये दोनों धंधेबाज के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में बेगूसराय भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज किये गये गिरफ्तार appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief