वाहन के साज-सज्जा की बिक्री जोरों पर

Sep 16, 2025 - 04:30
 0  0
वाहन के साज-सज्जा की बिक्री जोरों पर
सिटी रिपोर्टर| शेखपुरा तकनीक और सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा को लेकर जिले में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। 17 सितंबर को आयोजित होने वाले विश्वकर्मा पूजा को लेकर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर के कटरा चौक, चांदनी चौक, गिरिहिंडा चौक, पटेल चौक, बायपास रोड समेत विभिन्न बाजारों में पूजा से जुड़ी सामग्री, रंग-बिरंगी झालर, प्लास्टिक की सजावटी वस्तुएं और प्रतिमाओं की खरीदारी बड़े पैमाने पर हो रही है। दुकानों और संस्थाओं से लेकर छोटे-बड़े उद्योगों और निर्माण स्थलों तक में पूजा-पाठ की तैयारी शुरू हो चुकी है। वाहन चालकों में इस पूजा को लेकर सबसे अधिक उत्साह है। ट्रक, ट्रैक्टर और चारपहिया वाहनों को सजाने का काम तेजी पर है। स्टिकर, पेंटिंग और सजावटी सामान बेचने वाले दुकानदारों की दुकानें ग्राहकों से भरी हुई हैं। पिछले कई दिनों से मरम्मत की दुकानों पर भी ट्रैक्टर और गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। विशेषकर परिवहन क्षेत्र से जुड़े लोग अपने वाहनों को आकर्षक तरीके से सजाकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना करते हैं। वहीं, औद्योगिक इकाइयों और कंस्ट्रक्शन साइट्स पर भी विधिवत पूजा-पाठ का आयोजन किया जाएगा। नगर क्षेत्र में कई जगहों पर भव्य प्रतिमाएं स्थापित की जा रही हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News