लोकतंत्र का युवा उत्साह: आज पहली बार मतदान करेंगे नव पंजीकृत युवा मतदाता

Nov 10, 2025 - 20:30
 0  0
लोकतंत्र का युवा उत्साह: आज पहली बार मतदान करेंगे नव पंजीकृत युवा मतदाता

डुमरा. लोकतंत्रात्मक शासन प्रणाली का मूलाधार हैं मतदाता. इन मतदाताओं में जब युवा वर्ग अपने मताधिकार के लिए लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए आगे आते हैं, तब यह पर्व उत्सव का रंग ले लेता हैं. विधानसभा आम निर्वाचन के द्वितीय चरण के तहत आज मतदान हैं. प्रशासन, प्रत्याशी व मतदाता सभी अपनी-अपनी तैयारी में हैं. इनमे युवाओ का एक ऐसा वर्ग भी बड़ी उत्साह के साथ तैयार हैं, जो लोकतंत्र के इस उत्सव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. भारत निर्वाचन आयोग ने ऐसे युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में एक-एक बूथ को युवा प्रबंधित मतदान केंद्र बनाया हैं.

–नव पंजीकृत युवा मतदाता

विधानसभा मतदाता

रीगा 6454

बथनाहा 6419

परिहार 6498

सुरसंड 6295

बाजपट्टी 8624

सीतामढ़ी 6222

रुन्नीसैदपुर 5795

बेलसंड 5606

–विधानसभावार युवा प्रबंधित मतदान केंद्र

▪︎ रीगा- 251 एमएस रीगा मील, उत्तरी भाग

▪︎ बथनाहा- 253 एमएस मझौलिया, पश्चिमी भाग

▪︎ परिहार- 351 उच्च विद्यालय कोइरिया पीपरा

▪︎ सुरसंड- 107 सरयू उच्च विद्यालय सुरसंड

▪︎ बाजपट्टी- 194 पंचायत भवन भदियन, दक्षिणी भाग

▪︎ सीतामढ़ी- 122 ओरियंटल एमएस, उत्तरी भाग

▪︎ रुन्नीसैदपुर- 127 एमएस बालक मोरसंड, दक्षिणी भाग

▪︎ बेलसंड- 88 बुनियादी विद्यालय भटॉलिया, उत्तर भाग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post लोकतंत्र का युवा उत्साह: आज पहली बार मतदान करेंगे नव पंजीकृत युवा मतदाता appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief