लहेरियासराय स्टेशन पर रुकेगी स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस:आज से 2 मिनट का स्टॉपेज, समस्तीपुर के रास्ते नई दिल्ली तक जाएगी ट्रेन

Aug 25, 2025 - 08:30
 0  0
लहेरियासराय स्टेशन पर रुकेगी स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस:आज से 2 मिनट का स्टॉपेज, समस्तीपुर के रास्ते नई दिल्ली तक जाएगी ट्रेन
जयनगर से समस्तीपुर के रास्ते नई दिल्ली तक जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस(12561) आज(सोमवार) से लहेरियासराय स्टेशन पर भी रुकेगी। ट्रेन के ठहराव को लेकर रेलवे मंडल प्रशासन ने सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली है। 2 मिनट के लिए रुकेगी ट्रेन समस्तीपुर रेलवे मंडल प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि लंबे समय से यात्री लहेरियासराय स्टेशन पर ठहराव देने की मांग कर रहे थे। यात्रियों की मांग को देखते स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का 2 मिनट का ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन शाम 7:16 बजे लहेरियासराय पर पहुंचेगी। 7:18 पर समस्तीपुर के लिए रवाना होगी। इसी तरह दिल्ली से वापस जयनगर लौटते समय में भी 2 मिनट के रुकेगी। ‌ यात्रियों को होगा फायदा स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के ठहराव से लहेरियासराय और आसपास के यात्रियों को फायदा होगा। जो ट्रेन से दिल्ली की ओर सफर करते हैं। पहले इस इलाके के लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए दरभंगा या समस्तीपुर जाना पड़ता था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News