लखीसराय में स्टेट लेवल कबड्डी मुकाबलों की शुरुआत:3 दिन के कॉम्पटीशन में 9 प्रमंडलों की टीमें होंगी शामिल

Nov 19, 2025 - 15:30
 0  0
लखीसराय में स्टेट लेवल कबड्डी मुकाबलों की शुरुआत:3 दिन के कॉम्पटीशन में 9 प्रमंडलों की टीमें होंगी शामिल
लखीसराय में 3 दिवसीय राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता गुरुवार को शुरू हुई। जिलाधिकारी मितलेश मिश्र और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल पदाधिकारी और स्थानीय खेल प्रेमी उपस्थित रहे। इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बिहार के नौ प्रमंडलों - पटना, तिरहुत, सारण, दरभंगा, कोशी, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर और मगध से टीमें भाग ले रही हैं। प्रत्येक प्रमंडल से अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 आयु वर्ग की तीन टीमें बनाई गई हैं। एक प्रमंडल से 39 प्रतिभागी शामिल प्रत्येक टीम में 12 खिलाड़ी और एक दल प्रभारी सहित कुल 13 सदस्य हैं। इस प्रकार, एक प्रमंडल से 39 प्रतिभागी शामिल हैं। सभी नौ प्रमंडलों से कुल 351 खिलाड़ी और दल प्रभारी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता के सुचारु संचालन के लिए व्यापक तैयारी जिला खेल पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के सुचारु संचालन के लिए व्यापक तैयारी की गई है। जिला प्रशासन और खेल विभाग ने खिलाड़ियों के लिए भोजन, आवास और खेल की पूरी व्यवस्था की है। मैदान पर चिकित्सा और सुरक्षा सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उद्घाटन के अवसर पर जिलाधिकारी मितलेश मिश्र ने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, टीम वर्क और आत्मविश्वास बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने का आग्रह किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News