लखीसराय में 5 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू:डीएम ने नवजात को पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया शुभारंभ

Dec 16, 2025 - 13:30
 0  0
लखीसराय में 5 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू:डीएम ने नवजात को पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया शुभारंभ
लखीसराय सदर अस्पताल में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र ने एक नवजात शिशु को पोलियो ड्रॉप पिलाकर इस अभियान का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. उमेश प्रसाद सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) सुधांशु नारायण लाल सहित स्वास्थ्य विभाग के कई वरीय अधिकारी, चिकित्सक, एएनएम और आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। लक्ष्य को सामूहिक प्रयास से प्राप्त करने पर जोर जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र ने कहा कि पोलियो उन्मूलन के लिए यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने पांच वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं, ताकि आने वाली पीढ़ी को इस गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने सरकार के शून्य पोलियो के लक्ष्य को सामूहिक प्रयास से प्राप्त करने पर जोर दिया। घर-घर जाकर भी बच्चों को दवा पिलाई जाएगी सिविल सर्जन डॉ. उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि जिलेभर में अभियान के दौरान सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, उपकेंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों और बूथों पर पोलियो ड्रॉप पिलाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि घर-घर जाकर भी बच्चों को दवा पिलाई जाएगी, ताकि कोई भी बच्चा छूट न सके। स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए डीपीएम सुधांशु नारायण लाल ने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि निगरानी टीमों का भी गठन किया गया है, जो अभियान की सतत समीक्षा करेंगी। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसहयोग से ही यह अभियान पूरी तरह सफल होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News