रिम्स पहुंचे मंत्री डॉ इरफान अंसारी, बुंड़ू सड़क हादसे के मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख देने की घोषणा

Nov 1, 2025 - 20:30
 0  0
रिम्स पहुंचे मंत्री डॉ इरफान अंसारी, बुंड़ू सड़क हादसे के मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख देने की घोषणा

Irfan Ansari: रांची-झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी रांची के बुंडू में हुए सड़क हादसे के घायलों का हाल जानने स्वयं शनिवार को रिम्स पहुंचे. उन्होंने मरीजों से मुलाकात की और चिकित्सकों से उपचार की स्थिति की जानकारी ली और घायलों के बेहतर इलाज की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. RIMS निदेशक और सुपरिंटेंडेंट को उन्होंने सख्त चेतावनी दी. मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की और घायलों को व्यक्तिगत मदद दी गयी. प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर लगाम लगेगी. गरीबों के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे. बुंड़ू सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी थी.

मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख देने की घोषणा


मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने घायलों को अपने व्यक्तिगत स्तर से आर्थिक मदद भी प्रदान की. उन्होंने कहा कि दुर्घटना में मारे गए परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है. राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी. इसके बाद मंत्री रिम्स (RIMS) पहुंचे और ब्लड बैंक समेत विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण किया. मरीजों से बातचीत कर उन्होंने दवाओं की उपलब्धता, स्वच्छता और सुविधाओं की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें: Dhanbad Crime: धनबाद में बंद घर से चार जिंदा बम बरामद, हिरासत में लेकर युवक से पूछताछ

पैसे के अभाव में इलाज से कोई नहीं रहेगा वंचित-मंत्री


मंत्री ने कहा कि कुछ निजी अस्पताल 4-5 लाख रुपए तक का खर्च वसूलने के बाद मरीज को RIMS भेज देते हैं, जो गंभीर अपराध है. उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे अस्पतालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी. नियमावली और निगरानी तंत्र तैयार किया जा रहा है. कोई भी मरीज पैसे के अभाव में इलाज से वंचित नहीं रहेगा. सभी मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में हाईटेक उपकरणों की तत्काल खरीद प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इससे Diagnosis और उपचार दोनों में गति और गुणवत्ता आएगी.

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी-मंत्री


चाईबासा में घटी घटना को लेकर मंत्री ने कहा कि पूरी जांच निष्पक्ष और पारदर्शी होगी. प्रारंभिक संकेतों में राजनीतिक साजिश की बू भी मिली है, जिसकी गहन जांच कराई जा रही है. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई तय है. प्रारंभिक एक्शन पर्याप्त नहीं. यदि किसी ने साजिश रची है, तो उसे भी छोड़ा नहीं जाएगा.

The post रिम्स पहुंचे मंत्री डॉ इरफान अंसारी, बुंड़ू सड़क हादसे के मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख देने की घोषणा appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief