राहुल-तेजस्वी की यात्रा से पहले रातभर होटलों-रेस्टोरेंट्स में चली छापेमारी:बेतिया में महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने किया काफिले का स्वागत, ड्रोन से निगरानी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा गुरुवार देर रात पूर्वी चंपारण से पश्चिम चंपारण जिले में प्रवेश कर गई। जैसे ही काफिला मझौलिया थाना क्षेत्र के श्रीनगर बॉर्डर पहुंचा, महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं, बैंड-बाजों और नारों के साथ जोरदार स्वागत किया। “राहुल गांधी जिंदाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद” के नारों से माहौल गूंज उठा। जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। चीनी मिल परिसर पहुंचा काफिला काफिला देर रात करीब 10 बजे चनपटिया विधानसभा क्षेत्र के कुड़िया कोठी चौक स्थित बंद पड़े चीनी मिल परिसर पहुंचा, जहां दोनों नेताओं ने रात्रि विश्राम किया। यहां हाथी, ऊंट और घोड़े की मौजूदगी के बीच फूलों की बारिश की गई और पूरी रात कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहा। देर रात से लेकर सुबह तक बेतिया का राजनीतिक माहौल चुनावी रंग में रंगा दिखा। शुक्रवार सुबह 8 बजे यात्रा फिर से शुरू होगी। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव हरिमटका चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद यात्रा का काफिला शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नौतन की ओर बढ़ा और गोपालगंज के लिए रवाना होगा। नौतन प्रखंड क्षेत्र में भी महागठबंधन नेताओं ने स्वागत की तैयारियां की हैं। समर्थक सुबह से ही पार्टी झंडों के साथ सड़कों पर डटे रहे। रातभर होटलों-रेस्टोरेंट्स में चली छापेमारी इधर यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। रातभर पुलिस ने होटलों और रेस्टोरेंट्स में छापेमारी की, शहर के चौक-चौराहों पर गश्त तेज की गई और ड्रोन से निगरानी रखी गई। शुक्रवार को काफिले के निकलने से पहले हर मार्ग पर बैरिकेडिंग कर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। एसडीपीओ विवेक दीप ने कहा कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस बीच, यात्रा के दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्व. माता जी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है। चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने इसे “ओछी मानसिकता” का परिणाम बताते हुए कहा कि भाजपा FIR दर्ज कराएगी और कानूनी कार्रवाई करेगी।