राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ और घुसपैठियों को बचाने की कोशिश कर रही TMC, 15 साल के ‘महाजंगल राज’ को खत्म करना चाहता है बंगाल
खास बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस के 15 साल के शासन को ‘महाजंगल राज’ करार दिया है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में हर कोई तृणमूल कांग्रेस के 15 साल के इस ‘महाजंगल राज’ को खत्म करना चाहता है. उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है. वह घुसपैठियों को बचाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि वे उनके वोट बैंक हैं.
वंदे मातरम् को बनाना होगा बंगाल और देश के विकास का मंत्र – प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हावड़ा जिले के सिंगूर में एक रैली को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. पश्चिम बंगाल में 34 साल के वामदलों के शासन के खात्मे में अहम भूमिका निभाने वाले सिंगूर की धरती से पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल और देश के विकास के लिए वंदे मातरम् को मंत्र बनाना होगा.
यूपीए सरकार ने बांग्ला को नहीं दिया क्लासिकल लैंग्वेज का दर्जा – पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस केंद्र की यूपीए सरकार का हिस्सा थी, लेकिन तब की सरकार ने बांग्ला भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा नहीं दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र में जब बीजेपी की लीडरशिप में एनडीए की सरकार बनी, तब बांग्ला को शास्त्रीय भाषा (क्लासिकल लैंग्वेज) का दर्जा मिला.
लोगों तक केंद्र की योजना का लाभ नहीं पहुंचने दे रही टीएमसी सरकार – प्रधानमंत्री
पीएम मोदी ने कहा कि वह बंगाल की जनता की सेवा करना चाहते हैं, लेकिन यहां की टीएमसी सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचने से रोक रही है. उन्होंने पूछा कि क्या बंगाल की जनता को होने वाले लाभ को रोकने वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार को दंडित नहीं किया जाना चाहिए?
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पीएम मोदी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार को बताया ‘क्रूर’
पीएम मोदी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार को ‘क्रूर’ करार देते हुए कहा कि बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 में जनता उसे सबक जरूर सिखायेगी. इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल के विकास के लिए राज्य को भाजपा के ‘डबल इंजन’ वाली सरकार की जरूरत है.
Electrifying atmosphere at the rally in Singur! The massive support for the BJP speaks volumes against TMC’s misgovernance and politics of fear.@BJP4Bengal https://t.co/pKk2GdG8rd— Narendra Modi (@narendramodi) January 18, 2026
टीएमसी के भ्रष्टाचार की गिरफ्त में बंगाल की शिक्षा व्यवस्था – मोदी
विधानसभा चुनाव 2026 से पहले सिंगूर में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल की शिक्षा व्यवस्था तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचार की गिरफ्त में है. छात्र गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की वजह से शिक्षकों की नौकरी न जाये, इसके लिए जरूरी है कि आप भाजपा को वोट करें.
प्रधानमंत्री ने बंगाल को दिया 830 करोड़ रुपए का गिफ्ट
इससे पहले, प्रधानमंत्री ने 830 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया. कोलकाता को भारत के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली 3 अमृत भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूर्वी भारत के विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें
तृणमूल के संरक्षण और सिंडिकेट राज के चलते बंगाल में बढ़ रही घुसपैठ, मालदा में बोले पीएम मोदी
The post राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ और घुसपैठियों को बचाने की कोशिश कर रही TMC, 15 साल के ‘महाजंगल राज’ को खत्म करना चाहता है बंगाल appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0