राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, शिवहर में गूंजा ‘वंदे मातरम्’:राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूरे होने पर देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन

Nov 7, 2025 - 15:30
 0  0
राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, शिवहर में गूंजा ‘वंदे मातरम्’:राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूरे होने पर देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन
शिवहर, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, शिवहर में शुक्रवार को 'वंदे मातरम्' गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के ऑडिटोरियम में प्रातः 10 बजे से किया गया। कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी सैक कोऑर्डिनेटर श्री आदित्य नारायण पांडे और सैक कोऑर्डिनेटर प्रो. राजू कुमार शर्मा को सौंपी गई थी। उन्होंने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केशवेंद्र चौधरी ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने 'वंदे मातरम्' के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह गीत भारत की आत्मा का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि आजादी के आंदोलन के दौरान यह गीत स्वतंत्रता सेनानियों के होठों पर होता था और इसने उनमें जोश भरा। डॉ. चौधरी ने आगे कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि हम इस गीत की भावना को अपने जीवन में उतारें। उन्होंने छात्रों से एकता, समर्पण और राष्ट्रप्रेम के साथ देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर सैक टीम के सदस्यों ने कार्यक्रम की तैयारी और व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में कॉलेज प्रेसिडेंट अनिकेत राज, साइंस क्लब हेड उत्कर्ष राज, कोऑर्डिनेटर ईश्वर प्रकाश, योगा क्लब हेड सोनाली कुमारी, क्लब कोऑर्डिनेटर प्रिंस, टेक्निकल क्लब हेड राणा यश राज, कोऑर्डिनेटर पीयूष कुमार और मीडिया क्लब हेड देवेंद्र कुमार शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने मिलकर एक स्वर में "वंदे मातरम्" का गायन किया और राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा एवं सम्मान प्रकट किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News